Advertisement
ब्रह्म बाबा स्थल पर उमड़े श्रद्धालु
मेराल : माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को मेराल प्रखंड के खजुरी गांव स्थित ब्रम्हबाबा स्थल पर श्रद्धालुओं भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी़ मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं ने ब्रम्ह बाबा स्थल पर कथा पूजा व भजन-कीर्तन, नारियल, जनेऊ,धोती, प्रसाद आदि चढ़ाया़ अंतिम दिन पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन हुआ. इस अवसर पर […]
मेराल : माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को मेराल प्रखंड के खजुरी गांव स्थित ब्रम्हबाबा स्थल पर श्रद्धालुओं भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी़ मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं ने ब्रम्ह बाबा स्थल पर कथा पूजा व भजन-कीर्तन, नारियल, जनेऊ,धोती, प्रसाद आदि चढ़ाया़ अंतिम दिन पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन हुआ. इस अवसर पर कथा वाचक ब्राह्मणों ने श्रद्धालुओं को सामूहिक रूप से सत्यनारायण व्रत की कथा सुनायी तथा मनोकामना पूर्ण होने के लिये नारियल फोड़कर बाबा पर चुनरी चढ़ायी.
इस मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मन्नत पूरी होने पर बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया़ मेले में गढ़वा जिले के अलावा समीपवर्ती राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं ने काफी संख्या मे भाग लिया. इस अवसर पर श्री ब्रह्म बाबा वर्सिप मैनेजमेंट ट्रस्ट कमेटी खजुरी द्वारा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये जगह जगह कंट्रोल रूम स्थापित कर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया गया था.
बुधवार को यज्ञ एवं मेला के समापन पर बाल स्वामी प्रपन्नाचार्य जी महाराज द्वारा ब्रह्म बाबा की महाआरती की गयी़ मेले में यज्ञ कमेटी द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया गया. जबकि एनजीओ संस्था सनराइज इंडिया के सचिव अंकित मिश्रा द्वारा श्रद्धालुओं को पानी पीने के लिए टैंकर की व्यवस्था की गयी थी़ इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र दूबे, सचिव प्रदीप पासवान, उप सचिव सह मीडिया प्रभारी संतोष कुमार दूबे, कोषाध्यक्ष रामाशंकर ठाकुर, जागेश्वर यादव, जयराम बिंद, पूर्व मुखिया श्रीकांत दूबे, उद्घोषक द्वारिका पाण्डेय, राजाराम दूबे, रामराज दूबे, रामसेवक पासवान, कृपाल दूबे, नन्दलाल दूबे, जयकुमार दूबे, रामाकान्त दूबे, शंभूनाथ दूबे, परमेश्वर दूबे, अशर्फी दूबे, रामलगन दूबे, मृत्युंजय कुमार दूबे, कन्हैया दूबे आदि ने सक्रिय योगदान दिया़
मेला में पनशाला का स्टॉल लगाया
स्वयंसेवी संस्था सनराइज इंडिया के द्वारा ब्रह्म बाबा खजूरी माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित मेला में निःशुल्क पनशाला खोला गया़. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष मिश्र ने फीता काट कर किया. इस मौके पर संस्था के सचिव अंकित मिश्र, अजय दुबे, आशुतोष पांडेय, राहुल कुमार, नान्हू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement