Advertisement
खरौंधी में शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदो अभियान शुरू
खरौंधी : प्रखंड के खरौंधी पंचायत में बुधवार को शौचालय का गड्ढा खोदो अभियान चलाया गया. इसके तहत गोबरदाहा टोला में वरीय पदाधिकारी अनिल कुमार, बीडीओ मो एजाज अहमद, प्रमुख धर्मराज पासवान, उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी पहुंचकर गोपाल राम के घर में बन रहे शौचालय की जांच की़ जांच के दौरान लाभुक गोपाल राम ने बताया […]
खरौंधी : प्रखंड के खरौंधी पंचायत में बुधवार को शौचालय का गड्ढा खोदो अभियान चलाया गया. इसके तहत गोबरदाहा टोला में वरीय पदाधिकारी अनिल कुमार, बीडीओ मो एजाज अहमद, प्रमुख धर्मराज पासवान, उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी पहुंचकर गोपाल राम के घर में बन रहे शौचालय की जांच की़ जांच के दौरान लाभुक गोपाल राम ने बताया कि शौचालय निर्माण में घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. ईंट की जोड़ाई करने में ईंट को पानी में नहीं फूलाने की भी शिकायत की.
इस पर वरीय पदाधिकारी अनिल कुमार ने मुखिया उपेंद्र कुमार भारती को कार्य में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. इसके बाद गड्ढा खोदो अभियान के दौरान वरीय पदाधिकारी ने लाभुक गीता कुंवर के घर जाकर कुदाल उठाकर खुद से गड्ढा खोदने लगे. यह देख लाभुक सहित अन्य ग्रामीण हतप्रभ हो गये. इसके बाद वरीय पदाधिकारी ने लोगों से जल्द से जल्द शौचालय बनाने का आग्रह किया.
इसके बाद उतर प्रदेश के सटे गांव बजरमरवा और झूरीबांध में भी शौचालय की जांच की गयी़ जहां शौचालय की स्थिति संतोषजनक पायी गयी़ झूरीबांध गांव में रहमुदीन अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, नवाब अंसारी, गुरहुलद्दीन अंसारी, विशुनदेव यादव व धर्मेंद्र गुप्ता के शौचालय तथा सुभानी मियां के पीएम आवास की जांच की गयी़ बजरमरवा गांव में शौचालय लाभुक बिहारी विश्वकर्मा के घर भी उपरोक्त पदाधिकारी पहुंचे, जहां शौचालय निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं की गयी थी़
इस पर बीडीओ एजाज अहमद ने कुदाल लेकर स्वयं से गड्ढा खोदना शुरू कर शौचालय निर्माण की शुरुआत की. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवदत प्रसाद, नसंमो अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, बीडीसी पप्पू गुप्ता, सुरेश चौधरी, तनवीर आलम, बुधनाथ गुप्ता, इंदल पासवान, संगीता देवी, अवधेश पासवान आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement