Advertisement
पीएनबी सिंघीताली शाखा व सीएसपी संचालक की मिलीभगत से पैसा निकासी
चौरिया गांव निवासी मोतीलाल बैठा के खाते से पीएम आवास योजना व वृद्धापेंशन प्रखंड के कूपा पंचायत के चौरिया गांव निवासी मोतीलाल बैठा (70 वर्ष ) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त के 26 हजार रुपया तथा 16 माह का वृद्धावस्था पेंशन के 9600 रुपया पंजाब नेशनल बैंक के सिंघीताली शाखा व कूपा सीएसपी […]
चौरिया गांव निवासी मोतीलाल बैठा के खाते से पीएम आवास योजना व वृद्धापेंशन
प्रखंड के कूपा पंचायत के चौरिया गांव निवासी मोतीलाल बैठा (70 वर्ष ) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त के 26 हजार रुपया तथा 16 माह का वृद्धावस्था पेंशन के 9600 रुपया पंजाब नेशनल बैंक के सिंघीताली शाखा व कूपा सीएसपी केंद्र संचालक मिथलेश राम के मिलीभगत से पैसा निकालने का आरोप लगाया है. मोतीलाल बैठा ने बताया कि 10 जनवरी 2015 में चौरिया सीएसपी केंद्र में जनधन खाता संख्या 2653001700185730 खोलवाया था. इसमें वृद्धावस्था पेंशन आ रहा था. वृद्धावस्था पेंशन का पैसा सीएसपी केंद्र संचालक मिथलेश राम घर आकर अंगूठा का निशान लेकर पैसा दे देता था.
परंतु इसके बाद 16 माह से सीएसपी संचालक मिथलेश राम के पास जाकर अंगूठा लगाया, लेकिन प्रत्येक बार मिथलेश ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन का पैसा नहीं आया है.बार- बार यह कह कर वापस भेज देता था कि खाता में पैसा नही आया,ब्लॉक जाकर पता कीजिए. मोतीलाल बैठा ने बताया कि ब्लॉक में भी पता किया, परंतु कहीं से पता नहीं चला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त का 26 हजार रूपया भी इसी खाता मे आया था. लेकिन इसका भी पैसा एटीएम और सीएसपी केंद्र से निकाल लिया गया. मोतीलाल ने बताया कि बैंक के द्वारा एटीएम निर्गत किया है, परंतु एटीएम उसे नहीं मिला है़ मोतीलाल ने बताया कि जब वे पीएनबी में जाकर पासबुक अपडेट कराये, तो पता चला कि वृद्धावस्था पेंशन हमेशा आया है.लेकिन एटीएम और सीएसपी केंद्र से पैसा निकासी हो गया है.
पासबुक अपडेट कराने के बाद पता चला कि दो सितंबर 16 से 10 मार्च 2017 तक सीएसपी केंद्र के संचालक मिथलेश राम ने पैसे की निकासी की है.मोतीलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास का पैसा 29 सितंबर 2017 को सिंघीताली शाखा से पैसा निकासी कर ली गयी है. उसने इस संबंध में उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की है़ साथ ही मोतीलाल ने थाना में भी आवेदन दिया है़ इस संबंध मे एएसआइ सहोदर तिवारी ने बताया कि ब्लॉक से जांच कमेटी का गठन किया गया है.जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर सीएसपी संचालक मिथलेश राम ने बताया कि आरोप गलत है. पीएनबी के शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार ने बताया कि खाता की जांचोपरांत ही कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement