27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धालभूमगढ़ : शरीर को कष्ट पहुंचा आराध्य को किया खुश

डोभा में भोक्ता उड़ान और रजनी फोड़ा आयोजित, उमड़ी भीड़

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड के डोभा स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को शिव पूजा, भोक्ता उड़ान और रजनी फोड़ा का आयोजन हुआ. मंदिर परिसर में मेला लगाया गया. सुबह कलश स्थापन के बाद पुजारी विष्णु शर्मा ने शिव पूजा की. लोगों ने भगवान शंकर की पूजा करायी. वहीं, शाम को भोक्ता उड़ान और रजनी फोड़ा का आयोजन हुआ. डोभा शिव मंदिर परिसर में सात मौजा के लोगों ने शामिल होकर वार्षिक पूजा की. भादवा, सोनाखून, चिरुगुड़ा, बड़तोलिया, भारुडीह, जूनबनी और डोभा मौजा के लोग शामिल हुए. मौजा के ग्राम प्रधानों के सहयोग से पूजा के आयोजन और प्रसाद का खर्च वहन किया. शाम को तरणी सिंह ने भोक्ता बनकर लगभग 40 फीट ऊंचे खंभे पर बल्ली के सहारे उड़ान भर कर शिव की हठभक्ति का परिचय दिया. सुदर्शन सरदार और अन्य ने रजनी फोड़ा का प्रदर्शन करते हुए दोनों बाहों में रस्सी पिरोकर भगवान शिव के समक्ष नृत्य किया. आयोजन में अरुण सिंह, भोलानाथ सिंह, आनंद सिंह, दीपक मंडल, सपन मंडल, टकलू सिंह, रोसा टुडू, दीपू मंडल, सचिन मंडल, डेबरो सिंह का सक्रिय योगदान रहा.

जीभ में कील घोंप और अंगारों में नंगे पैर चले भक्त

बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड की ब्राह्मणकुंडी पंचायत के गमारिया स्थित जलेश्वर शिव मंदिर में गाजन उत्सव मनाया गया. इसके पूर्व सोमवार की दोपहर भोक्ताओं ने कोसतादुआ तालाब में नहाकर पुजारी अजित मिश्रा और रंजीत मिश्रा के साथ पूजा कर मंदिर प्रांगण तक गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली. मंदिर पहुंचने के बाद भोक्ताओं को लकड़ी की चौखट में झुलाया गया. कई भक्ताओं ने जीभ में कील घोंप कर और नंगे पांव अंगारों पर चल भक्ति दिखायी. कमेटी ने कहा कि गमारिया जलेश्वर शिव मंदिर 200 साल पुराना है. यहां के सात मौजा के ग्रामीण पूजा करते हैं. गमारिया, छोटा कुलिया, कोसतरुआ, बड़ा कुलिया, नेत्ररा, जाउड़ी, केंदूडीहा के ग्रामीण मिलकर गाजन उत्सव मनाया. मौके पर मेला लगाया गया. यहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. शाम को मंदिर प्रांगण में हरिनाम कीर्तन हुआ. लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. देर रात को गोरिया भार शोभा यात्रा व गाजे बाजे के साथ मंदिर तक लाया गया. रात को ओडिशा टीम ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सोमनाथ सतपति, कोषाध्यक्ष महादेव दे, सचिव आदित्य महापात्र, सदस्य भवानी शंकर दत्त, सचिदुलाल नायक, सुकुमार दत्त, राज महापात्रा, सपन महापात्र, सुमित सोम, अशोक सोम, अनिरुद्ध महापात्रा, नंद लाल सिंह, माणिक सोम, सुब्रत महापात्रा आदि सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें