15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghatshila News : कटनी के बाद खेत से औने-पौने दाम में धान बेच रहे किसान

बहरागोड़ा के किसानों के पास भंडारण की व्यवस्था नहीं,

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड में धान की कटाई शुरू हो गयी है. प्रखंड में लगभग 18062 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य था. लगभग 90 प्रतिशत में धान की खेती हुई है. अब किसान हार्वेस्टर (मशीन) से धान कटाई कर रहे है. खेत से ही किसान धान बेच रहे हैं. यहां के किसानों के लिए घरों में भंडारण की व्यवस्था नहीं है. जानकारी हो कि, बहरागोड़ा प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां के लोगों की आय का मुख्य स्रोत खेती है. यहां के किसान साल में दो बार धान की खेती करते हैं.

हर साल देर से खुलते हैं धान खरीद केंद्र

प्रखंड के बहरागोड़ा, केसरदा, मानुषमुड़िया, जयपुरा, पाथरी आदि लैंपसों में हर साल धान अधिप्राप्ति (खरीद) केंद्र अंतिम समय में खोला जाता है. सही समय पर धान खरीद केंद्र खोलने से किसानों को बड़े पैमाने पर फायदा मिलता. लैंपस ने डीएसओ को धान खरीदने का आवेदन सौंपा गया है. अभी तक किसी प्रकार का दिशा निर्देश नहीं मिला है. जानकारी हो कि हर वर्ष दिसंबर के अंतिम सप्ताह में धान खरीद केंद्र खोला जाता है, जिसका फायदा किसानों को नहीं मिल पा रहा है. समर्थन मूल्य से धान बिक्री से किसान वंचित रह जा रहे हैं.

गांवों में धनकटनी में आयी तेजी

घाटशिला प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों किसान खेतों में दिख रहे हैं. पुरुष और महिला किसानों के साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे धान की कटनी में जुटे हैं. घाटशिला प्रखंड की आसना, काड़ाडुबा, कालचिती, भदुआ, बड़ाजुड़ी, काशिदा पंचायत के विभिन्न गांवों के पुरुष और महिलाएं धनकटनी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel