जविप्र दुकानदारों को मिला इ पोश मशीन का प्रशिक्षण
Advertisement
उपभोक्ता ले सकेंगे खाद्य आपूर्ति का ऑनलाइन लेखा-जोखा
जविप्र दुकानदारों को मिला इ पोश मशीन का प्रशिक्षण घाटशिला : घाटशिला के माझी परगना महाल भवन में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का दो दिवसीय इ पोश मशीन का प्रशिक्षण सोमवार को एमओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बीडीओ संजय पांडेय ने कहा कि जविप्र दुकानदारों को हर हाल में इ पोश […]
घाटशिला : घाटशिला के माझी परगना महाल भवन में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का दो दिवसीय इ पोश मशीन का प्रशिक्षण सोमवार को एमओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बीडीओ संजय पांडेय ने कहा कि जविप्र दुकानदारों को हर हाल में इ पोश मशीन का प्रयोग करना होगा.
10 सितंबर तक सभी डीलरों को इ पोश मशीन प्रदान कर दिया जायेगा. दुकानदार लाभुकों के आधार कार्ड और राशन कार्ड की इंट्री अगर चाहें तो मशीन में कर सकते हैं. एमओ संतोष कुमार ने कहा कि इ पोश मशीन बेहतर सुविधा मुहैया करायेगी. कोई भी उपभोक्ता झारखंड खाद्य आपूर्ति के ऑनलाइन का लेखा
जोखा प्राप्त कर सकते हैं. प्रशिक्षण के बाद 65 दुकानदार और महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को इ पोश मशीन उपलब्ध करायी गयी. इसे संचालित करने का प्रशिक्षण दिया गया. कई इ पोश मशीन में सिग्लन नहीं दिखायी दे रहा था. डीलरों ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सिग्नल नहीं दिख रहा तो ग्रामीण क्षेत्रों में सिग्नल कैसे दिखायी पड़ेगा. एमओ ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि निश्चित रूप से व्यवस्था ठीक की जायेगी. केवल इ पोश मशीन संचालन के संबंध में जानकारी ट्रेनर से प्राप्त कर सकते हैं. इस मौके पर दीपक बेरा, डीलर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement