20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में उठा मुद्दा
Advertisement
बिना सूचना गायब रहने वाले छह पदाधिकारियों को शो-कॉज
20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में उठा मुद्दा नोवामुंडी : नोवामुंडी के किसान भवन में गुरुवार को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मासिक समीक्षा बैठक बाबूलाल माझी की अध्यक्षता में हुई. इसमें बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले खनन विभाग, बड़ाजामदा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सीडीपीओ समेत […]
नोवामुंडी : नोवामुंडी के किसान भवन में गुरुवार को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मासिक समीक्षा बैठक बाबूलाल माझी की अध्यक्षता में हुई. इसमें बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले खनन विभाग, बड़ाजामदा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सीडीपीओ समेत नोवामुंडी, गुवा व किरीबुरू के थाना प्रभारी को शो-कॉज किया गया. बैठक में सदस्यों ने नोवामुंडी बाजार में अतिक्रमण हटाने का मुद्दा उठाया. इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत बतायी गयी.
बिजली मिस्त्री प्रह्लाद बोबोंगा पर उपभोक्ताओं से 500 रुपये रिश्वत लेकर ब्रेक डाउन लाइन बनाने का आरोप लगाया गया. क्षेत्र में जले ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने का मामला उठा. इसपर विद्युत अवर प्रमंडल के एसडीओ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जहां 10 से 16 केबी का ट्रांसफॉर्मर जला है. विभाग से मरम्मत नहीं होगी. नये ट्रांसफॉर्मर एनजीओ की ओर से लगाये जायेंगे. बिजली मिस्त्री पर लगे आरोप की सत्यता की जांच की जायेगी.
मौके पर बीडब्ल्यूओ रवींद्र कुमार सिंहदेव ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम विकास योजना के लिए हर गांव से पांच शिक्षित युवकों की सूची मांगी गयी. एक महिला समिति को ग्रामसभा से चयनित करना है. मनरेगा से स्वरोजगार के लिए बकरी, मुर्गी, सूकर, बत्तख, गाय पालन समेत अन्य रोजगार के लिए शेड निर्माण शुरू किया जायेगा. बीपीओ निरंजन मुखी ने बताया कि सभी डोभा के किनारे पौधरोपण किया गया है. बैठक में आनंद, संतोष, सुकमति, राजू, सीतेश घोष समेत अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement