बहरागोड़ा. घर से 30 फीट की दूरी पर है डोभा
Advertisement
खेलते हुए डोभा में गिरी बच्ची की मौत
बहरागोड़ा. घर से 30 फीट की दूरी पर है डोभा बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के मुटूरखाम गांव में मंगलवार को सूरज राणा की पुत्री तारा राणा (एक साल सात माह) की डोभा में डूबने से मौत हो गयी. सूचना पाकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम और झामुमो नेता सुमन कल्याण मंडल पहुंचे. […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के मुटूरखाम गांव में मंगलवार को सूरज राणा की पुत्री तारा राणा (एक साल सात माह) की डोभा में डूबने से मौत हो गयी. सूचना पाकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम और झामुमो नेता सुमन कल्याण मंडल पहुंचे. डॉ षाड़ंगी ने मृतका के पिता को शव का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी, ताकि सरकार की ओर से निर्धारित मुआवजा मिल सके. उन्होंने कहा कि शव लेकर थाना आयें. शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए वे वाहन की व्यवस्था कर देंगे.
जानकारी के मुताबिक सूरज राणा के घर से करीब 30 फीट की दूरी पर भूमि संरक्षण विभाग के तहत जेसीबी से डोभा का निर्माण हुआ था. डोभा पानी से भर गया है. डोभा की मेढ़ सही तरीके से नहीं बांधी गयी थी. एक जगह पर मेढ़ नहीं है. दोपहर में घर के पुरुष सदस्य केरूकोचा हाट गये थे. तारा की मां घर में थी. इसी बीच वह खेलते हुए डोभा के पास पहुंची और डूब गयी. डोभा से निकाल कर उसे केरूकोचा स्थित एक चिकित्सक के पास ले जाया गया. यहां से परिजन बहरागोड़ा ले जाने लगे. रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement