चाकुलिया: 20 योजनाओं का शिलान्यास
Advertisement
एक हिस्से में मेढ़ नहीं होने से हुई घटना
चाकुलिया: 20 योजनाओं का शिलान्यास माचाडिहा गांव में होगा सांस्कृतिक भवन निर्माण शाकाभांगा में सिंचाई समरसेबुल बनेगा चाकुलिया : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मंगलवार को चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर विधायक निधि से स्वीकृत 20 योजनाओं का शिलान्यास गांव के बुजुर्गों के हाथों नारियल फोड़वा कर किया. उन्होंने सर्वप्रथम माचाडिहा गांव में […]
माचाडिहा गांव में होगा सांस्कृतिक भवन निर्माण
शाकाभांगा में सिंचाई समरसेबुल बनेगा
चाकुलिया : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मंगलवार को चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर विधायक निधि से स्वीकृत 20 योजनाओं का शिलान्यास गांव के बुजुर्गों के हाथों नारियल फोड़वा कर किया. उन्होंने सर्वप्रथम माचाडिहा गांव में सांस्कृतिक भवन निर्माण, बेतना में 300 फीट पीसीसी निर्माण, दुधियाशोल में कुआं निर्माण, खड़कबेड़ा में कुआं निर्माण, श्यामसुंदरपुर में गार्डवाल निर्माण, शाकाभांगा में सिंचाई समरसेबुल, कालियाम में 300 फीट पीसीसी, जामडोल दुर्गा मंदिर में सांस्कृतिक भवन निर्माण, मुटुरखाम में 300 फीट पीसीसी निर्माण, जरडीहा में कुआं निर्माण, काशियाबेड़ा में कुआं निर्माण, सांडपुरा में 300 फीट पीसीसी निर्माण, जोड़ाम बाजार में शौचालय निर्माण,
मुढ़ाल में सांस्कृतिक भवन निर्माण समेत अन्य योजानाओं का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर उक्त योजनाओं का चयन किया गया है. ग्रामीण पूर्ण गुणवत्ता के साथ योजनाओं का निर्माण करवायें. इस अवसर पर जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, पंसस दासो हेंब्रम, साहेब राम मांडी, मनोरंजन महतो, मोहन सोरेन, मोहन मिश्रा, गोपन परिहारी, श्याम मांडी, अर्जुन हांसदा, बिरबल गिरी, बबलू गिरी, मो इंजमाम समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement