संत नंदलाल विद्या मंदिर में पहुंचे सारेगामापा फेम कुशल
Advertisement
पहला नशा, पहला खुमार…
संत नंदलाल विद्या मंदिर में पहुंचे सारेगामापा फेम कुशल घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के मल्टीमीडिया हॉल में बुधवार को सारेगामापा 2016 के विजेता कोलकाता निवासी कुशल पॉल ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीत गाकर लोगों की वाहवाही लूटी. उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी […]
घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के मल्टीमीडिया हॉल में बुधवार को सारेगामापा 2016 के विजेता कोलकाता निवासी कुशल पॉल ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीत गाकर लोगों की वाहवाही लूटी. उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में, खुश नसीब हैं वो जिनको मिली यह बहार जिंदगी में गाकर की. गीत सुनने के बाद छात्र-छात्राओं ने वंस मोर की आवाज लगायी. कुशल पॉल ने तुरंत पहला नशा- पहला खुमार प्रस्तुत किया.
उनकी छोटी बहन आइसीस को ने तेरी गलियां- तेरी गलियां गाकर सभी को ताली बजाने पर विवश कर दिया. मौके पर कुशल पॉल के पिता कृष्णेंदू पॉल, मां हेना पॉल, मौसा देवेंद्र किशोर, मौसी पूनम, स्कूल के उप प्राचार्य संजय कुमार मल्लिक, निर्मल बसंल, राकेश शर्मा, अनूप पटनायक, सरस्वती राय पटनायक समेत स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
नरेंद्र मोदी से मिल चुकी हैं आइसीस
आइसीस के मौसा देवेंद्र किशोर ने बताया कि एक टीवी चैनल ने पिछले दिनों दिल्ली में 24 घंटे का कार्यक्रम प्रस्तुत किया था. इसमें बंगाल से आइसीस ने भाग लिया था. आइसीस वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली थीं. पीएम ने आइसीस का नाम सुन कर कुछ और नाम लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement