10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही लोकतंत्र की सही ताकत : प्रो मित्रेश्वर

घाटशिला : शिक्षा के महत्व को समझे बिना लोकतंत्र स्वस्थ नहीं हो सकता. बच्चों को सही तालीम ही समानता और लोकतंत्र की ताकत है. यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही संभव है. जनता को सदैव इसके प्रति जागृत रहना चाहिए, ताकि सरकार संसाधन, संपन्न शिक्षा व्यवस्था लागू कर सके. उक्त बातें शिक्षा बचाओ कमेटी के प्रदेश […]

घाटशिला : शिक्षा के महत्व को समझे बिना लोकतंत्र स्वस्थ नहीं हो सकता. बच्चों को सही तालीम ही समानता और लोकतंत्र की ताकत है. यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही संभव है. जनता को सदैव इसके प्रति जागृत रहना चाहिए, ताकि सरकार संसाधन, संपन्न शिक्षा व्यवस्था लागू कर सके. उक्त बातें शिक्षा बचाओ कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रो मित्रेश्वर अग्निमित्र ने कहीं.

वे रविवार को घाटशिला के मारवाड़ी हिंदी उच्च विद्यालय में शिक्षा बचाओ कमेटी की ओर से ‘बदहाल शिक्षा- हम क्या करें’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे. सम्मेलन में साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती भी मनायी गयी. सम्मेलन का उदघाटन मुंशी प्रेमचंद की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रो इंदल पासवान ने की.

शिक्षक नियुक्ति के लिए देशभर में बने एक आयोग
श्री मित्रेश्वर ने कहा कि देशभर में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक आयोग बने. वहीं देशभर में समान पाठ्यक्रम लागू किया जाये. इससे शिक्षा में गुणवत्ता के साथ समानता आयेगी.
जनप्रतिनिधि से पूछें, शिक्षा के लिए क्या सोचा है : रंजीत सिंह
सम्मेलन में प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार रंजीत प्रसाद सिंंह ने कहा कि देश चलाने के लिए तीन तंत्र प्रमुख हैं- न्यायपालिका, कार्यपालिका और व्यवस्थापिका. चौथा तंत्र अघोषित रूप से पत्रकारिता है. उक्त चारों तंत्र जनता के कार्यों को संचालित करते हैं. सभी तंत्र जनता के प्रति जवाबदेह हैं. इनमें से एक भी काम करना बंद कर दे, तो तंत्र में अराजकता फैलती है. नेता पांच साल के बाद क्षेत्र में आते हैं.
उनसे जनता पूछे कि उन्होंने बेहतर शिक्षा के प्रति क्या सोचा है. सरकार से पूछें कि उनके पास शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए क्या नीतियां हैं. शिक्षक, छात्र और अभिभावक आंदोलन करें, तभी शिक्षा व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश है.
सम्मेलन को सुमित राय, डॉ दिलचंद राम, धनंजय भकत, डॉ नवल ठाकुर और सुनीति रानी दास और सुजाता वर्मा ने भी संबोधित किया. मौके पर विजय पांडेय, आशा रानी पाल, विपिन कुमार सिंह, रंजीत कुइला, विजय पांडेय, वर्षा पांडेय, सुबोध कुमार सिंह, राम प्रवेश सिंह, डोमन महतो, युद्धिष्ठिर कुम्हार, अरुण कुमार समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. मौके पर एआइडीएसओ ने मुंशी प्रेमचंद की दो कहानियों पर नाटक का मंचन किया. धन्यवाद ज्ञापन कन्हाई बारीक ने किया.
घाटशिला : शिक्षा बचाओ कमेटी का ‘बदहाल शिक्षा- हम क्या करें’ विषय पर सम्मेलन
अनुमंडल कमेटी के अध्यक्ष बने इंदल
घाटशिला के मारवाड़ी हिंदी उच्च विद्यालय में रविवार को शिक्षा बचाओ कमेटी का चुनाव हुआ. कमेटी के अनुमंडल अध्यक्ष इंदल पासवान, सचिव आशा रानी पाल, कोषाध्यक्ष पानमोनी सिंह, उपाध्यक्ष अंजना दास, विपिन कुमार सिंह, रंजीत कुइला, स्वपन बनर्जी, रूकनाथ, दिलचंद राम, विजय पांडेय, वर्षा पांडेय और समीर दास को बनाया गया है. एडवाइजरी बोर्ड प्रो सुबोध कुमार सिंह, आरपी सिंह, कार्यकारिणी सदस्यों में अरुण कुमार, सुजाता वर्मा, अनूप पटनायक, विश्वनाथ प्रधान, मिली मित्रा, परमानंद पाल, सबीता बोस, सुब्रतो गुहा, कृष्णा दास,
सुमिती रानी दास, वीरेंद्र नाथ बारीक, प्रताप, हर प्रसाद सिंह सोलंकी, सुजीत राय, प्रवीण ठाकुर, धनंजय भकत, नौशाद अली, प्रताप सिंह सोलंकी, जोसना गुहा, अजीत पाल, सुशील गिरी, सत्य रंजन सीट, रमेश बंशीयार, डोमन महतो, सैलाब बोदरा, संजय महतो, कार्तिक सोम, पूर्णिमा टुडू आदि को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें