घाटशिला : घाटशिला प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार की पहल पर 149 स्कूलों में से 50 स्कूलों को चावल उपलब्ध कराया गया. एमओ ने कहा कि जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का आवंटन नहीं आया है. बीइइओ बैधनाथ प्रधान ने बताया कि लगभग 50 विद्यालयों में चावल की कमी है.
उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाये, ताकि मध्याह्न भोजन बंद नहीं हो सके. आपूर्ति कार्यालय आये 50 स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने चावल उठा कर स्कूल ले गये. एजीएम ने कहा कि 210 क्विंटल चावल है. इतना चावल में कितने स्कूल चावल ले जायेंगे. उन्होंने कहा कि वैसे लगभग 610 क्विंटल चावल तीन महीने का आवंटित होता है. अभी तक आवंटन नहीं आया है.