पटमदा : पटमदा थाना परिसर में मंगलवार की देर रात तक क्षेत्र में बढ़ी नक्सली गतिविधियों के खिलाफ डीएसपी अमित कुमार ने क्राइम मीटिंग की. मौके पर डीएसपी ने कहा कि नक्सली आत्मसमर्पण करें, उन्हें समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए हर संभव मदद दी जायेगी. बावजूद वे आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो नक्सली भुगतने को भी तैयार रहे. उन्होंने कहा कि नक्सलियों को किसी भी कीमत पर क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जायेगा.
थाना प्रभारियों से भी समय-समय पर नक्सलियों के अभियान चलाये जाने, रात के वक्त बंगाल सीमा व जंगल महल क्षेत्रों में एंबुस लगाने एवं लोगों के सुख-दुख में साथ रहने की बात कही. क्षेत्र के कर्इ थानों में आये नये थाने प्रभारियों के साथ भी डीएसपी ने कामकाज को लेकर चर्चा की. क्राइम मीटिंग में पटमदा इंस्पेक्टर पीपीएल खालखो, एमजीएम थाना प्रभारी अनिष हुसैन, पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली, बोड़ाम थाना प्रभारी राजेश रंजन, कमलपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह आदि शामिल थे.