चाकुलिया : सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को चाकुलिया के गोटाशिला पहाड़ मंदिर में पूजा अर्चना की. सांसद ने कहा कि गोटाशिला पहाड़ यहां का प्रमुख धार्मिक स्थल है. 40 मौजा के लोग पूजा करते हैं. यह पहाड़ लोगों की धार्मिक भावनाओं का प्रतीक है. यहां पर सुविधा बहाल की जायेगी. इस पहाड़ को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाया जायेगा,
ताकि इसका विकास हो. यहां पर यात्री सुविधाएं बहाल हो सके. इस मौके पर जिला परिषद के सदस्य जगन्नाथ महतो, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, उत्तम महतो, पार्थ महतो, हर गोविंद सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे.