बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत में भीषण जल संकट
Advertisement
पांच गांव के लोग उतरे सड़क पर
बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत में भीषण जल संकट चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की नक्सल प्रभावित क्षेत्र बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत में जल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से जल संकट गहरा गया है. पंचायत के बर्डीकानपुर, जामीरा, मेरूडुबा, जोभी और मधुपुर के ग्रामीणों ने झाविमो नेता समीर महंती के नेतृत्व में सोमवार को मधुपुर गांव से जुलूस निकाल कर […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की नक्सल प्रभावित क्षेत्र बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत में जल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से जल संकट गहरा गया है. पंचायत के बर्डीकानपुर, जामीरा, मेरूडुबा, जोभी और मधुपुर के ग्रामीणों ने झाविमो नेता समीर महंती के नेतृत्व में सोमवार को मधुपुर गांव से जुलूस निकाल कर राज्य सरकार के प्रति रोष जताया. महिलाएं सिर पर हंडी और बाल्टी लेकर जुलूस में शामिल हुई.
ग्रामीणों के मुताबिक पंचायत के गांवों में भीषण जल संकट है. गांवों के अधिकांश चापाकल खराब हैं, तालाब और कुएं सूख चुके हैं. मुधुपर गांव से निकला जुलूस पांच गांवों का परिभ्रमण कर बर्डीकानपुर पहुंच कर समाप्त हुआ. जुलूस में शामिल ग्रामीण झारखंड सरकार पानी दो, खराब चापाकलों का मरम्मत करो समेत अन्य नारे लगा रहे थे.
मौके पर समीर महंती ने कहा कि सरकार विकास के नाम पर ग्रामीणों को छल रही है. जल्द से जल्द पंचायत में खराब पड़े चापाकलों का मरम्मत नहीं किया गया तो झाविमो उग्र आंदोलन करेगा. जुलूस में लखन मांडी, मिथुन कर, कुमेद कुमार, सुशील बेरा, कुनाराम मुंडा, रामदास सोरेन, संतोष कर्मकार, निकी मुंडा, रघुनाथ कर्मकार, मालती मांडी, विशाखा पातर, हिसी टुडू, कामली सोरेन, रायमुनी हेंब्रम समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement