24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिणाम से खिले विद्यार्थियों के चेहरे

निकिता, प्रेरणा, हर्ष व उमंग को 10 सीजीपीए 14 विद्यार्थियों को 9.8 सीजीपीए से अधिक अंक घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में सीबीएसइ 10 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है. इस स्कूल की दो छात्राओं और दो छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. निकिता अग्रवाल, प्ररेणा सेन, हर्ष अग्रवाल […]

निकिता, प्रेरणा, हर्ष व उमंग को 10 सीजीपीए

14 विद्यार्थियों को 9.8 सीजीपीए से अधिक अंक
घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में सीबीएसइ 10 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है. इस स्कूल की दो छात्राओं और दो छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. निकिता अग्रवाल, प्ररेणा सेन, हर्ष अग्रवाल और उमंग गुप्ता ने 10 सीपीजीए प्राप्त कर स्कूल और परिवार का नाम रौशन किया है.
परिणाम बेहतर : उप प्राचार्य संजय मल्लिक ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में परिणाम बेहतर है. उन्होंने बताया कि अंग्रेजी में 19 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया है. हिंदी में 12 से अधिक विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. गणित में 10, विज्ञान में 11 और एसएसटी में 18 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. 9.8 सीजीपीए 10 विद्यार्थियों को मिला है.
9.6 सीजीपीए 14, 9.4 19, 9.2 211 और 9 से अधिक अंक 26 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया है. 139 विद्यार्थियों ने 10 वीं की परीक्षा में भाग लिया था. इसमें से 119 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत है. पिछले वर्ष चार विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए, 9.8 एक, 9.6 आठ, 9.4 13 और 9.1 18 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया था.
सीए की पढ़ाई करेगी निकिता
निकिता खेतान ने कहा कि 10 वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए लाने का श्रेय माता-पिता, स्कूल और टयूशन के शिक्षकों को जाता है. निकिता के पिता मनोज अग्रवाल और मां अनीता अग्रवाल बेटी की सफलता से खुश हैं. निकिता ने कहा कि वह सीए बनना चाहती है.
आइआइटीयन बनेगा हर्ष अग्रवाल
10 सीजीपीए लाने वाले हर्ष अग्रवाल ने कहा कि वह आगे चल कर आइआइटीयन बनेगा. हर्ष के पिता नीरज अग्रवाल व्यवसायी हैं. वहीं मां उमा अग्रवाल गृहणी हैं.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनेगी प्रेरणा
10 सीजीपीए लाने वाले प्रेरणा सेन ने कहा कि वह आगे चल कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनेगी. प्रेरणा ने कहा कि वह अपनी दीदी के मार्ग दर्शन में चलेगी. उसके पिता प्रदीप सेन और मां रीता सेन बेटी की सफलता से खुश है.
देश सेवा है उमंग का लक्ष्य
राजेश गुप्ता के पुत्र उमंग अग्रवाल आगे चल कर आइआइटी की पढ़ाई करेगा. बेटे की सफलता से मां सुनीता गुप्ता और पिता खुश हैं. उसने कहा कि परीक्षा में बेहतर अंक लाने का श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें