8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा : लोयोला स्कूल के लापता छात्र बापी की हत्या

बहरागोड़ा : 31 अक्तूबर 2015 से लापता करकट्टा गांव की सेविका मायनो टुडू के पुत्र बापी टुडू (15) की सड़ी-गली लाश रविवार को चाकुलिया थाना के जामिरा पहाड़ से बरामद हुई. स्कूल ड्रेस और बैग से मिले पत्र से उसके पिता ने उसकी पहचान की. आशंका है कि उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए […]

बहरागोड़ा : 31 अक्तूबर 2015 से लापता करकट्टा गांव की सेविका मायनो टुडू के पुत्र बापी टुडू (15) की सड़ी-गली लाश रविवार को चाकुलिया थाना के जामिरा पहाड़ से बरामद हुई. स्कूल ड्रेस और बैग से मिले पत्र से उसके पिता ने उसकी पहचान की. आशंका है कि उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव जामिरा पहाड़ पर फेंक दिया गया था.

वह धालभूमगढ़ के चौइरा स्थित लोयोला विद्यालय के 10वीं का छात्र था. उसके पिता सूर्य सिंह टुडू ने 16 नवंबर को बहरागोड़ा थाने में उसके लापता होने का सनहा दर्ज कराया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम दिया और मामले की जांच कर रही है.

बापी के पिता सूर्य सिंह टुडू के बयान पर चाकुलिया थाने में धारा 12/16 भादवि 12, 302, 201 और 34 के तहत स्कूल के प्राचार्य, नलदोहा गांव के राजीव मुर्मू, अमता हांसदी और चाकुलिया के माछगांदना गांव के करम सोरेन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. सनहा में पिता ने बताया था कि बापी धालभूमगढ़ के रेलवे क्वार्टर में रहता था. उसकी दोस्ती नालदोहा के राजीव मुर्मू और एक अन्य के साथ थी. दोनों युवक 27 अक्तूबर को बापी से मिलने आये थे. उन्होंने उसे एक मोबाइल दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें