8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला. प्राइम पब्लिक स्कूल की द्वितीय वर्षगांठ

नर्सरी के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा घाटशिला : घाटशिला के राज स्टेट स्थित प्राइम पब्लिक स्कूल की दूसरी वर्षगांठ स्कूल की प्राचार्या वर्षा पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार मनायी गयी. वर्षगांठ समारोह का उदघाटन स्कूल के निर्देशक सह गोपालपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बुद्धेश्वर मार्डी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. श्री मार्डी ने कहा […]

नर्सरी के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

घाटशिला : घाटशिला के राज स्टेट स्थित प्राइम पब्लिक स्कूल की दूसरी वर्षगांठ स्कूल की प्राचार्या वर्षा पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार मनायी गयी. वर्षगांठ समारोह का उदघाटन स्कूल के निर्देशक सह गोपालपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बुद्धेश्वर मार्डी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
श्री मार्डी ने कहा कि उनके दोस्त रंगलाल महतो ने बच्चों का भविष्य संवारने स्कूल की नींव रखी. उनके मार्ग दर्शन से स्कूल दिन प्रतिदिन शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रह है. समारोह को स्कूल की प्राचार्या वर्षा पांडेय, निर्देशक रंगलाल महतो और कक्षा सातवीं के दीपक होनहागा ने भी संबोधित किया.
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. श्री मार्डी ने स्कूल की छात्रा अाराधना सिंहदेव, आयुष और जीत सिंह को पुरस्कृत किया. स्कूल की छात्राओं यशोदा, लवली, नेहा ने नृत्य प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन रोहित साव ने किया.
इस मौके पर एबी सेनापति, दिलीप कुमार पातर, टिंकू भौमिक, सुजाता महतो, उमा चौधरी, मामनी मुर्मू, सरस्वती, जगदीश पाल, संगीता कुमारी, हरे कृष्णा गिरी, कविता एलकेजी और यूकेजी, दोहा कक्षा पांचवीं, स्लोक कक्षा पांचवीं, फैंसी ड्रेस शो नर्सरी के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें