शिक्षक बहाली के नाम पर लाखों ठगे
Advertisement
बहरागोड़ा. बाल संस्कार पाठशाला केंद्र का मामला
शिक्षक बहाली के नाम पर लाखों ठगे संस्था ने शिक्षक बहाली के लिए प्रति व्यक्ति से ली पांच-पांच हजार की राशि संस्था जिला प्रभारी अर्जुन कुमार टुडू एक साल से है फरार बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में सृष्टि जन विकास फाउंडेशन के तहत संचालित बाल संस्कार पाठशाला में शिक्षक की नौकरी के नाम पर दर्जनों पुरुष […]
संस्था ने शिक्षक बहाली के लिए प्रति व्यक्ति से ली पांच-पांच हजार की राशि
संस्था जिला प्रभारी अर्जुन कुमार टुडू एक साल से है फरार
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में सृष्टि जन विकास फाउंडेशन के तहत संचालित बाल संस्कार पाठशाला में शिक्षक की नौकरी के नाम पर दर्जनों पुरुष और महिलाओं से लाखों की ठगी की गयी. शनिवा
र को कई महिलाओं ने विधायक कुणाल षाड़ंगी से शिकायत की. महिलाओं ने संस्था को दी गयी राशि की रसीद दिखायी.
जोबा नायक, सुजाता सबर, ममता नायक, समेत अन्य महिलाओं ने कहा कि संस्था के बाल संस्कार पाठशाला में शिक्षक-शिक्षिका बहाली के लिए प्रति व्यक्ति से पांच-पांच हजार रुपये लिये गये.
गांव के लाल मुंडा नामक व्यक्ति ने राशि ली थी. इसके लिए संस्था से रसीद दी गयी थी. उक्त राशि 2015 में ली गयी थी. रसीद पर संस्था का मुख्य कार्यालय श्री ओम कॉम्प्लेक्स जालंधर तथा शाखा कार्यालय धालभूमगढ़ के जेएनडी कॉलेज रोड दर्शाया गया है.
राशि लेने के बाद संस्था के लोगों का अता-पता नहीं है.
रसीद पर संस्था के जिला प्रभारी के रूप में अर्जुन कुमार टुडू लिखा है. महिलाओं ने कहा कि अर्जुन कुमार टुडू एक साल से फरार है. वह चाकुलिया के नागानल कॉलोनी, चाकुलिया के सिंदुरगौरी तथा गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक इस संस्था के जिला प्रभारी ने घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में दर्जनों बाल बाल संस्कार पाठशाला खोले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement