14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरजुली से किसान दंपती का शव पुलिस ने किया जब्त

रविवार को अज्ञात अपराधियों ने कर दी थी किसान दंपती की हत्या हत्या के कारणों का पता लगा रही है पुलिस बंदगांव : पश्चिम सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाना के कुरजुली गांव में पुलिस ने नंदू कोड़ा(50) एवं उनकी पत्नी मारंग माई कोड़ा (46) का शव गुरुवार को जब्त कर पोस्टमार्टम […]

रविवार को अज्ञात अपराधियों ने कर दी थी किसान दंपती की हत्या

हत्या के कारणों का पता लगा रही है पुलिस
बंदगांव : पश्चिम सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाना के कुरजुली गांव में पुलिस ने नंदू कोड़ा(50) एवं उनकी पत्नी मारंग माई कोड़ा (46) का शव गुरुवार को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दंपती की धारदार हथियार से हत्या की गयी है. नंदू कोड़ा का बायां हाथ काट कर अपराधी अपने साथ ले गये हैं. उसके गले में भी गहरा जख्म है. जबकि पत्नी मारंग मई कोड़ा की गला रेतकर हत्या की गयी है.
मारंग मई कोड़ा की छाती पर भी गहरे जख्म हैं. मृतक के पुत्र साधुचरण कोड़ा ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता दोंगाटोला से एक किलोमीटर दूर वनग्राम में अकेले घर बना कर पहाड़ी के ऊपर रहते थे. वह प्रतिदिन खाने का चावल व अन्य सामान अपने बेटे के घर से लाते थे. रविवार की शाम को वे चावल लेने बेटा के घर गये थे,
लेकिन सोमवार व मंगलवार दो दिन वह अपने बेटे के घर नहीं गये. जिसके बाद बुधवार की शाम पांच बजे चावल लेकर वह अपने पिता के पास गया, तो देखा वहां माता-पिता मृत पड़े हैं. इसके बाद उसने भाग कर गांववालों को घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा की मेरे माँ पिता की हत्या रविवार की रात्रि में असामाजिक तत्वों ने की है. हत्या क्यों की गयी इसके बारे में उसे कोई जानकारी नही है.मेरे पिता के साथ किसी की कोई दुश्मनी भी नही थी.
जानकारी के अनुसार हत्या की खबर पाकर कराईकेला के पुलिस सहायक अवर निरीक्षक शम्भू सिंह पुलिस बल के साथ मोटरसाइकिल से घटना स्थल पर पहुंचे. लाश पूरी तरह सड़ गया था. यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही थी. जंगल में सर्च अभियान चलाने के बावजूद भी नंदू कोड़ा का बायां हाथ पुलिस बरामद नहीं कर पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें