19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में सजा 12 को

28 अप्रैल 2007 को घर में फंदे से लटकी मिली थी वंदना पिता के बयान पर दामाद सहित अन्य पर दर्ज हुआ था मामला मऊभंडार. सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन का सम्मेलन आइसीसी में फेयर वेज लागू हो नहीं तो आंदोलन : विजय खां घाटशिला : घाटशिला के मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में बुधवार को […]

28 अप्रैल 2007 को घर में फंदे से लटकी मिली थी वंदना

पिता के बयान पर दामाद सहित अन्य पर दर्ज हुआ था मामला
मऊभंडार. सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन का सम्मेलन
आइसीसी में फेयर वेज लागू हो नहीं तो आंदोलन : विजय खां
घाटशिला : घाटशिला के मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में बुधवार को अमित राय की अध्यक्षता में सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि इंटक राष्ट्रीय संगठन सचिव सह यूनियन के अध्यक्ष सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
सम्मेलन में श्री खान ने कहा कि आइसीसी कंपनी अन स्कील्ड और नोमीनियों के भरोसे चल रही है. इसके बावजूद अन स्कील्ड और नोमीनियों के विषय पर मान्यता प्राप्त यूनियन और आइसीसी प्रबंधन चुप है. इस चुप्पी को तोड़ने का काम सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन करेगा. उन्होंने कहा कि आइसीसी में फेयर वेज लागू करना होगा, वरना यूनियन आंदोलन करेगी. आइसीसी कंपनी का गेट जाम कर मजदूरों के साथ यूनियन नेता भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है. सरकार देश नहीं चला रही है. पूंजीपति सरकार पर हावी हैं. इस सरकार में मजदूर गरीब हो रहे हैं और पूंजीपति और अमीर बनते जा रहे हैं. असंगठित मजदूरों का मोदी सरकार और आरएसएस शोषण करने पर तुले हैं. सम्मेलन को लड्डू पांडेय, एलबी सिंह, सूर्या राज और कमल दास ने संबोधित किया. सम्मेलन में बेहतर काम के लिए श्री खां ने साइमन मुर्मू और नेहरू मुर्मू को माला पहना कर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. सम्मेलन का संचालन मुरारी प्रसाद
ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन आगस्टिन विमल ने किया. इस मौके पर शंकर बेहरा, सिद्दाम चंद्र हेंब्रम, मनीष बाल्मिकी, गुड्डू, विक्की बाल्मिकी, छोटू नंदी, सोनाहन टुडू रवि राज दूबे, रहमत अंसारी, वाजिद अली, अमर बाल्मिकी समेत बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे.
अनस्कील्ड मजदूरों के मामले में मान्यता प्राप्त यूनियन ने साधी चुप्पी
और क्या कहा
पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही राज्य व केंद्र सरकार
असंगठित मजदूरों का शोषण कर रही है केंद्र की सरकार
मजदूर गरीब हो रहे और अमीर और अमीर बनते जा रहे हैं
छह प्रस्ताव पारित
मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन ने कार्यशाला में छह प्रस्ताव पारित किया.
न्यूनतम मजदूरी कानून के तहत अकुशल श्रमिकों का वेतन 15 हजार मासिक और कुशल श्रमिकों का वेतन 20 हजार मासिक करने
असंगठित कर्मचारियों के कल्याणकारी कार्य के लिए वित्तीय कोष का गठन करने
असंगठित कर्मचारियों को दुर्घटना पर तत्काल दो लाख रुपये की वित्तीय मदद और दुर्घटना में मौत पर पांच लाख रुपये मिले
असंगठित कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा के लिए संबंधित संस्थान और स्कूल खोलने की व्यवस्था करने
कार्य अवधि के दौरान असंगठित कर्मचारी को गंभीर बीमारी होने पर इलाज की पूरी व्यवस्था करने
कार्य करने के दौरान असंगठित कर्मचारी शारीरिक रूप से अक्षम होते हैं, तो स्वरोजगार के लिए वित्तीय मदद दिया जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें