गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि अपनी उपेक्षा से नाराज हैं. जल्द बैठक कर विरोध की रणनीति बनायेंगे. इसकी जानकारी उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किसी भी योजना के शिलान्यास या उद्घाटन के मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है. उन्हें आमंत्रण नहीं किया जाता है.
जिस पंचायत की योजना होती है, वहां के मुखिया तक को नहीं बुलाया जाता है. पिछले दिनों गालूडीह-नरसिंहपुर मुख्य सड़क का शिलान्यास सांसद विद्युत महतो और विधायक लक्ष्मण टुडू ने किया था. जिप अध्यक्ष बुलूरानी सिंह भी उपस्थित थी. किसी पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया था. इसका विरोध जिप सदस्य तुलसी वाला मुर्मू, महुलिया के मुखिया सुभाष सिंह, पंसस सह उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, बाघुड़िया के मुखिया हुडिंग सोरेन, जोड़सा के मुखिया मंगल सिंह ने किया था. इसके पूर्व आयुश अस्पताल शिलान्यास में नहीं बुलाया गया.