25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना आदेश के काटे गये पांच कीमती पेड़

प्राथमिक शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय भवन का निर्माण का मामला संवेदक ने कटवा डाले हैं पोटाश, नीम, आम और गुलमोहर के पांच वृक्ष चाकुलिया : चाकुलिया के प्राथमिक शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत 3.46 करोड़ के भवन निर्माण के संवेदक ने वन विभाग की ओर से काटने के आदेश के […]

प्राथमिक शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय भवन का निर्माण का मामला

संवेदक ने कटवा डाले हैं पोटाश, नीम, आम और गुलमोहर के पांच वृक्ष
चाकुलिया : चाकुलिया के प्राथमिक शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत 3.46 करोड़ के भवन निर्माण के संवेदक ने वन विभाग की ओर से काटने के आदेश के बगैर यूक्लिपोटाश, आम, नीम और गुलमोहर के पांच वृक्षों को कटवा दिया. वृक्षों के अधिकांश तने हैं, लेकिन शेष लकड़ियां गायब हैं. जानकारी के अनुसार महाविद्यालय के प्राचार्य ने 17 फरवरी को आवेदन देकर वन विभाग से आम के दो, नीम के एक और जामुन के एक चार वृक्षों के लिए पातन का आदेश मांगा गया था. सीओ कार्यालय से इन चार वृक्षों के काटने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया था.
वन विभाग के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय में जाकर पातन किये जाने वाले वृक्षों की मापी की थी. दो आम वृक्ष की गोलाई 114 इंच तथा 105 इंच, नीम वृक्ष की गोलाई 54 इंच तथा जामुन वृक्ष की गोलाई 66 इंच की मापी की थी. इन वृक्षों के पातन के आदेश के लिए वन विभाग ने पत्रांक 109 दिनांक 21 फरवरी के तहत डीएफओ के पास भेजा था. वन विभाग के मुताबिक डीएफओ कार्यालय से अभी तक पातन का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. संवेदक द्वारा आम के दो, नीम का एक तथा गुलमोहर का एक कुल चार वृक्षों को कटवा डाला गया. ज्ञात हो कि गुलमोहर व पोटाश के वृक्ष के पातन के लिए आदेश ही नहीं मांगा गया है. इधर, संवेदक का मुंशी का कहना है कि स्थानीय लोगों की मांग पर वृक्षों का कटवाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें