स्कूल, यात्री व पर्यटक बसें भी फंसी रहीं, पांच किमी तक लगी वाहनों की कतार
Advertisement
ट्रक का गुल्ला टूटा, आठ घंटे हाइवे जाम
स्कूल, यात्री व पर्यटक बसें भी फंसी रहीं, पांच किमी तक लगी वाहनों की कतार गालूडीह : सालबनी के पास गड्ढों में तब्दील हाइवे के बीचोबीच बांस लदे ट्रक (जेएच 05एस/3366) का गुल्ला टूट गया. जिसके कारण गालूडीह से एमजीएम के नारगा तक बुधवार को हाइवे पर आठ घंटे तक महाजाम लगा रहा.इसके कारण स्कूली-यात्री […]
गालूडीह : सालबनी के पास गड्ढों में तब्दील हाइवे के बीचोबीच बांस लदे ट्रक (जेएच 05एस/3366) का गुल्ला टूट गया. जिसके कारण गालूडीह से एमजीएम के नारगा तक बुधवार को हाइवे पर आठ घंटे तक महाजाम लगा रहा.इसके कारण स्कूली-यात्री बस, कार, बाइक फंसे रहे. उसमें सवार लोग परेशान रहे. करीब पांच किमी तक वाहनों की कतारें लग गयीं.
बारिश से गीली हुई मिट्टी के कारण एनएच से वाहनों को नीचे उतरा भी मुश्किल था. जानकारी के अनुसार तड़के चार बजे सालबनी के पास बांस लदे ट्रक का गुल्ला टूटा. इसके बाद पहले निकलने की होड़ में जाम लगना शुरू हो गया. सुबह 10 बजे तक हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. रांची-कोलकाता, टाटा-बहरागोड़ा, टाटा-मुसाबनी की कई यात्री बसें जाम में फंसी रहीं. सुबह 10 बजे के बाद गालूडीह थाना के एसआइ संतोष सेन, अनिल महतो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया. 12 बजे के बाद स्थिति लगभग सामान्य हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement