घाटशिला : घाटशिला की फूलपाल मस्जिद में नौ मई की रात को दो पक्षों में मारपीट के बाद तनाव था. शुक्रवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में दोनों पक्षों के साथ बैठक हुई. इसके बाद मस्जिद में नमाज पढ़ी गयी. एसडीओ अमर कुमार ने बताया कि फूलपाल में एक वर्ष से चल रहे विवाद के समाधान की तैयारी की जा रही है.
लोकसभा चुनाव के बाद फूलपाल में दोनों पक्षों के साथ बैठक करायी जायेगी. शुक्रवार को जुम्मा की नमाज के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.
नमाज पढ़ाने से पूर्व थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक की. बैठक के बाद दोनों पक्षों ने मस्जिद में शांति पूर्वक नमाज अदा की. पुलिस ने बताया कि लोक सभा चुनाव के बाद दोनों पक्षों की बैठक बुलायी जायेगी. फूलपाल में जारी गतिरोध को समाप्त कराया जायेगा. पुलिस ने कहा कि किसी बात को लेकर फूलपाल में दोनों पक्षों के बीच गतिरोध है. इस गतिरोध को समाप्त कराना जरूरी है. 9 मई की रात को हुई दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद फूलपाल में स्थिति तनाव पूर्ण थी. दोनों पक्षों के लोगों ने जुम्मा की नमाज अदा की. इसके बाद दंडाधिकारी और पुलिस बल वहां से चले.