एनएच 33 पर महुली तथा एनएच छह पर गम्हरिया और जामशोला पुल के पास ट्रकों के टायरों की हवा निकाली
Advertisement
बंद समर्थकों ने कई जगहों पर ट्रकों के टायरों की हवा निकाल कर एनएच को किया जाम
एनएच 33 पर महुली तथा एनएच छह पर गम्हरिया और जामशोला पुल के पास ट्रकों के टायरों की हवा निकाली रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक जाम रहा एनएच बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में बुधवार रात 12 बजे से ही एनएच 33 तथा छह पर बंद समर्थकों तथा पुलिस प्रशासन के बीच लुका-छिपी का […]
रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक जाम रहा एनएच
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में बुधवार रात 12 बजे से ही एनएच 33 तथा छह पर बंद समर्थकों तथा पुलिस प्रशासन के बीच लुका-छिपी का खेल शुरू हो गया था. वैसे तो पुलिस एनएच पर पैनी नजर रखे हुए थी. बावजूद पुलिस को चकमा देकर बंद समर्थकों ने गुरिल्ला अंदाज में एनएच 33 व छह पर कई जगहों पर ट्रकों के टायरों की हवा निकाल कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान रात 12 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक एनएच जाम रहा और वाहनों की लंबी कतार लगी रही. पुलिस ने मशक्कत कर एनएच को जाम से मुक्त कराया. सुबह छह बजे वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ. पुलिस निरीक्षक बसंत हेस्सा तथा बीडीओ ललित प्रसाद सिंह एनएच पर मुस्तैद रहे. एनएच 33 पर महुली के पास बंद समर्थकों ने कई ट्रकों को आड़े-तिरछे खड़ा करा कर टायरों की हवा निकाल दी.
इससे एनएच जाम हो गया. वहीं एनएच-6 पर गम्हरिया के पास कई ट्रकों के टायरों की हवा निकाल कर और आड़े-तिरछे खड़ा कर एनएच को जाम कर दिया. इधर, एनएच छह पर ही जामशोला पुल के पास भी कई वाहनों के टायरों की हवा निकाल कर एनएच को जाम कर दिया. ऐसा कर बंद समर्थक पुलिस को दूर से देखते ही भाग निकलते थे. थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जाम स्थलों पर पहुंचे और हवा खोले गये टायरों को जीप से टायर दुकान भेजवा कर हवा भरवाया. छह घंटे बाद एनएच पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ.
सड़क पर उतरे समर्थक, स्वत: बंद रहा चाकुलिया
पोटका-पटमदा-जादूगोड़ा
पटमदा मेन रोड पर पेड़ गिराकर किया जाम
बंद को मिला जनसमर्थन, नहीं खुलीं दुकानें, पसरा सन्नाटा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement