श्रीराम इपीसी के सलाहकार बने खनन विशेषज्ञ एम कुंडू
Advertisement
सुबह 6.30 से शाम 4.30 बजे तक धरने पर बैठे रहे मजदूर, नहीं आये प्रबंधन के लोग, वापस लौटे मजदूर
श्रीराम इपीसी के सलाहकार बने खनन विशेषज्ञ एम कुंडू मुसाबनी : एचसीएल के अवकाश प्राप्त खनन विशेषज्ञ एम कुंडू ने श्रीराम इपीसी के सलाहकार का पदभार संभाला है. शुक्रवार को श्री कुंडू प्लांट कार्यालय मुसाबनी पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें श्रीराम इपीसी के जीएम रोबिन डे, डीजीएम डीएस घोष समेत कई पदाधिकारी […]
मुसाबनी : एचसीएल के अवकाश प्राप्त खनन विशेषज्ञ एम कुंडू ने श्रीराम इपीसी के सलाहकार का पदभार संभाला है. शुक्रवार को श्री कुंडू प्लांट कार्यालय मुसाबनी पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें श्रीराम इपीसी के जीएम रोबिन डे, डीजीएम डीएस घोष समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में श्री कुंडू ने बंद सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट चालू करने को लेकर अधिकारियों के साथ विचार किया. बैठक में पंपू घाट चालू होने के मामले पर चर्चा हुई. पंपू घाट का पंप चालू होने से नदी से पानी तालाब होकर प्लांट में पहुंचेगा. इससे प्लांट उत्पादन शुरू होगा. श्री कुंडू मुसाबनी के सुरदा पंचायत के तिलाबनी गांव के मूल निवासी है.
मुसाबनी खान समूह में खनन अभियंता के रूप में अपना कैरियर शुरू कर खेतड़ी व मलाजखंड में उच्च पद पर पहुंच कर सेवानिवृत्त हुए हैं. श्री कुंडू एक जाने माने खनन विशेषज्ञ हैं. उनके श्रीराम इपीसी में योगदान देने से खनन गतिविधियों में अनुभव का लाभ मिलेगा.
पुलिस छावनी में तब्दील रहा मऊभंडार आइसीसी जनरल ऑफिस
सुरदा माइंस कोर कमेटी के धरना को लेकर शुक्रवार की सुबह से मऊभंडार पुलिस छावनी में तब्दील रहा. जमशेदपुर से पुरुष और महिला रैफ के जवान मंगाये गये थे. दंगा नियंत्रण वाहन तैनात था. सुबह में घाटशिला के एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र दास, थाना प्रभारी संजय सिंंह, एसपी तिवारी पहुंचे. दिनभर पुलिस के जवान धरना स्थल के आस पास तैनात रहे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी धरने पर बैठे मजदूरों को कई बार समझाने और मनाने पहुंचे. आइसीसी के कोई पदाधिकारी के धरना स्थल पर नहीं पहुंचने से मजदूर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement