18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका में बाइक चुरानेवाले राजमहल के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, चार मोटरसाइकिलें बरामद

एसपी श्री खेरवार ने कहा कि इस तरह के अपराध में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं चोरी के वाहन की बरामदगी संभावित है. उन्होंने कहा कि दोनों आदतन अपराधकर्मी हैं और इनलोगों के विरुद्ध पूर्व से भी कई कांड दर्ज हैं.

दुमका के नगर थाना की पुलिस ने जिले में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले राजमहल के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है और उनके दो सदस्यों को धर दबोचने के साथ निशानदेही पर चार मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली है. इनमें काले-ब्लू रंग की पल्सर 220 बाइक की चोरी तो नगर थाना के पास से ही चोरी की गयी थी. एक पखवारे के भीतर ही चोरी की यह मोटरसाइकिल बरामद हो गयी है. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने नगर थाना में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि जिले में पिछले दिनों वाहन चोरी की घटनाओं से संबंधित कांड के उदभेदन व संलिप्तों के गिरफ्तारी के लिए जिस टीम का गठन किया गया था, उस टीम ने 25 दिसंबर को राजमहल में छापेमारी की. इसमें अब्दुल मोतालिक पिता गुलाब शेख, कछुवाकोल, नारायणपुर थाना राजमहल व अकरम शेख पिता नावेर शेख मानसिंघा थाना राजमहल, जिला साहिबगंज को गिरफ्तार किया. इन दोनों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई. जो क्रमश: दुमका नगर थाना कांड संख्या 289/23 व काठीकुंड थाना कांड संख्या 64/23 में पूर्व में चोरी हुई थी. इसके अलावा इन दोनों के पास से बाइक के लॉक तोड़ने के औजार एवं मास्टर चाभी आदि की बरामदगी हुई. एसपी श्री खेरवार ने बताया कि इन दोनों अपराधियों की निशानदेही पर दुमका नगर थाना के बढ़ईपाड़ा स्थित अन्य अपराधकर्मी अंजन साह के घर के समीप पोखरा के पास से चोरी की दो अन्य मोटरसाइकिलें, जिनमें एक अपाची एवं एक सीवी जेड मोटरसाइकिल बरामद हुई. इस संबंध में दुमका नगर थाना कांड संख्या 304/23 दिनांक 26 दिसंबर 2023 में धारा 413, 414 एवं 34 के तहत मामला दर्ज है. एसपी श्री खेरवार ने कहा कि इस तरह के अपराध में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं चोरी के वाहन की बरामदगी संभावित है. उन्होंने कहा कि दोनों आदतन अपराधकर्मी हैं और इनलोगों के विरुद्ध पूर्व से भी कई कांड दर्ज हैं.

ये मोटरसाइकिलें हुई बरामद :

चोरी के और भी वाहनों की बरामदगी में जुटी है पुलिस :

एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि पुलिस की कोशिश है कि जो भी वाहन चोरी हुए हैं, पुलिस उसे बरामद करे. उन्होंने कहा कि इसके लिए टीम लगातार अपना काम कर रही है. प्रेस कान्फ्रेंस में डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज व अमित रविदास आदि मौजूद थे.

गठित की गयी टीम में शामिल थे ये पदाधिकारी :

वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को धर दबोचने व चोरी गये वाहनों की बरामदगी के लिए एसपी द्वारा जो टीम गठित की गयी है, उसमें एसडीपीओ सदर नूर मुस्तफा अंसारी, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नगर अतिन कुमार, एसआई रविशंकर कुमार, अजीत कुमार, अनसंधान विंग के एसआई आकृष्ट अमन, राजमहल थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल, काठीकुंड थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, एएसआई अभिमन्यु चौधरी, दुमका नगर थाना के एएसआई ओमप्रकाश सिंह शामिल थे.

Also Read: दुमका : इस साल 69 लोगों ने कर ली खुदकुशी, मरने वालों में अधिकांश युवा वर्ग के

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel