9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Assembly By-Election 2020 : दुमका में बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने क्यों कहा कि बदलाव के मूड में है जनता

Jharkhand Assembly By-Election 2020 : रांची : झारखंड में बेरमो व दुमका सीट पर प्रत्याशियों की जीत को लेकर जोर आजमाइश जारी है. बड़े-बड़े दिग्गज मोर्चा संभाल रहे हैं. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश दुमका में हैं. दुमका से भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने एक कार्यक्रम में कहा कि जनता बदलाव के मूड में है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.

Jharkhand Assembly By-Election 2020 : रांची : झारखंड में बेरमो व दुमका सीट पर प्रत्याशियों की जीत को लेकर जोर आजमाइश जारी है. बड़े-बड़े दिग्गज मोर्चा संभाल रहे हैं. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश दुमका में हैं. दुमका से भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने एक कार्यक्रम में कहा कि जनता बदलाव के मूड में है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.

दुमका से भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान देखा जा रहा है कि आम जनता बदलाव के मूड में है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश साफ देखा जा रहा है. दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार के दौरान राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी मौजूद थे.

दुमका जिले के बेदिया में जनसंपर्क अभियान के दौरान सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि आम लोगों में 10 महीने के गठबंधनवाली हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. वादाखिलाफी के कारण लोग सरकार बदलने के लिए तैयार हैं.

दुमका में राज्यसभा सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश आज दुमका में प्रोफेसरों, अधिवक्ताओं और प्रवासियों के साथ बैठक करेंगे. इससे पहले आज उन्होंने घायल भाजपा कार्यकर्ता से मुलाकात की और स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उनके साथ दुमका से भाजपा प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी भी मौजूद थीं.

राज्यसभा सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रांची से दुमका जाने के क्रम में जामताड़ा एवं फतेहपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं से उन्हें स्नेह मिला.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel