31 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल के इस्तेमाल के दौरान लालच में न पड़े

साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जनजागरुकता अभियान में बोले एक्सपर्ट

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपीकांदर. दिन-ब-दिन साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है. साइबर अपराध में अंकुश लगाने की दिशा में जनसरोकार की पत्रकारिता करनेवाला प्रभात खबर ने जागरुकता अभियान चलाया. सोमवार को गोपीकांदर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में साइबर जागरुकता कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में एसबीआइ गोपीकांदर के शाखा प्रबंधक बसंतलाल यादव, पुलिस अवर निरीक्षक धरमल मांझी शामिल हुए. शाखा प्रबंधक ने विद्यालय के छात्राओं को साइबर अपराध की एक-एक कड़ी को लेकर जानकारी दी. बताया किन बातों का वे ख्याल रख साइबर ठगी होने से बच सकते हैं. छात्राओं से कहा कि जब वे अपने अभिभावकों से मिलें या घर जायें, तो उन्हें भी बतायें कि इंटरनेट व मोबाइल के इस्तेमाल के दौरान किसी तरह के लालच में न पड़े. यदि कोई व्यक्ति ओटीपी, आधार, पासबुक जैसे महत्वपूर्ण जानकारी मांगे तो कभी शेयर नहीं करें. जानकारी देने के बाद ही पैसे की अवैध निकासी होती है. यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध होता है. तुरंत बैंक पदाधिकारी व 1930 में जानकारी दें, ताकि संबंधित खाता को होल्ड किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले में पुलिस में भी लिखित शिकायत अवश्य करें. आज पूरी दुनिया में साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. क्या कहते हैं एक्सपर्ट साइबर अपराधी मोबाइल व इंटरनेट के माध्यम से हमें ठगी का शिकार बना रहे हैं. यह हम सभी को हमेशा ध्यान रखने की जरूरत है कि हम कभी भी किसी भी तरह के लोभ व लालच में न फंसे. न ही किसी डिजिटल एरेस्ट व डीपफेक जैसे मामलाें में साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसे. सावधानी ही अपराध से बचने सरल मार्ग है. – बसंतलाल यादव, शाखा प्रबंधक ज्यादातर साइबर ठग बैंक अधिकारी बनकर ठगी करते हैं. आपकी गोपनीय जानकारी हासिल कर लेते हैं. ऐसे फ्रॉड कॉल करनेवाले जब जानकारी हासिल करते हैं, तब वे आपको उलझाये रखते हैं. डेटा पर काम करके आपके खाते को खाली कर रहे होते हैं. किसी भी व्यक्ति को फोन पर अपनी गोपनीय जानकारी कतई न दें. – धरमल मांझी, एसआइ इंटरनेट व सोशल मीडिया पर हर जानकारी सही नहीं होती. कई बार हेल्पलाइन नंबर से भी ठगी होती है. इसे परखना जरूरी है. साइबर क्राइम से बचने के कई उपाय हैं. किसी भी अनजान नंबर से फोन आये तो उसे अपना डाटा शेयर नहीं करें. अकाउंट नंबर, एटीएम नंबर सहित कोई भी जानकारी कभी भी शेयर नहीं कर करें व लिंक टच नहीं करें. – जफर इमाम, शिक्षक आज के दौर में साइबर ठग भी बेहद शातिर व नये-नये तरीके से ठगी को अंजाम दे रहे हैं. वे आपके स्वजनों की आवाज से काल कर सकते हैं. अकाउंट हैक कर मैसेंजर से पैसे मांग सकते हैं. लिंक भेजकर आपके मोबाइल को हैक कर बैंक समेत तमाम गोपनीय जानकारी हासिल कर सकते हैं. लिहाजा सावधान व सतर्क रहना बेहद जरूरी है. – ज्ञान प्रभा, वार्डन क्या कहतीं हैं कस्तूरबा की छात्राएं इस कार्यक्रम के जरिये हम सभी को जानकारी मिली कि मोबाइल व इंटरनेट से भी हम ठगी के शिकार बन सकते हैं, इसलिए हमें सचेत रहने की जरूरत है. ताकि साइबर अपराध न हो. बबिता कुमारी साइबर ठगी से बचने के लिए यह जरूरी है कि हम किसी भी तरह की अपनी जानकारी अनजान जगहों व अनजान व्यक्ति को न दें न ही किसी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर इस साझा करे. दीपा कुमारी मोबाइल पर बात करते-करते भी हम ठगी का शिकार हो सकते हैं. किसी भी अनसेफ एपीके फाइल को मोबाइल पर इंस्टाल करना भी खतरनाक हो सकता है, यह आज जानकारी मिली. प्रेमशीला किस्कू प्रभात खबर अखबार ने सामाजिक सरोकार के तहत हम सबों को हमेशा ही ऐसे गंभीर मुद्दों पर मार्गदर्शन दिलाने का काम किया है. इस कार्यक्रम में कई अहम जानकारी मिली. ललिता हेंब्रम आज के कार्यक्रम में यह जानकारी मिली कि कैसे-कैसे हथकंडे अपनाकर साइबर फ्रॉड व साइबर अपराध किये जाते हैं. बहुत सजग रहने की जरूरत है. ताकि ठगी न हो सके. फ्लोरेंस मरांडी प्रभात खबर की साइबर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है. किसी अपरिचित के साथ एटीएम का पिन नंबर शेयर नही करना चाहिए. पुष्पा कुमारी साइबर ठग हमेशा लोगों को फंसाने के चक्कर में रहते हैं. अनचाहे लिंक को टच या ओटीपी किसी से शेयर नही करना चाहिए. ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. सोनामती टुुडू जागरूकता के अभाव में प्रतिदिन लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं. जागरूकता के लिए प्रभात खबर का संवाद अभियान काफी प्रशंसनीय प्रयास है. मीणा मराण्डी फोन व मैसेज को लोगों को सोच समझकर उपयोग करना चाहिए. किसी लोभ या भय में नही पड़ना चाहिए. वरना ये ठग बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं. निशा किस्कू फोन व इंटरनेट का लोगों को सोच समझकर उपयोग करना चाहिए. किसी लोभ या भय में नही पड़ना चाहिए. वरना ये ठग बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं. किरण कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel