दुमका : उपराजधानी दुमका के चर्चित शालिनी हत्याकांड मामले में हत्यारोपी अंकित मोदी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है. उसे दस-दस हजार रुपये के दो मुचलके पर बेल दिया गया है. वहीं इस मामले में उसके सहयोगी रहे मित्र राहुल ड्रोलिया की पुलिस द्वारा जब्त की गयी हुंडई-सेंट्रो कार को भी अवर न्यायाधीश तृतीय पवन कुमार के कोर्ट ने मुक्त कर दिया है. अधिवक्ता भरत भूषण प्रसाद ने बताया कि इस कार को दो लाख रुपये की सिक्युरिटी पर अदालत ने मुक्त करने का आदेश दिया है. कार का प्रयोग शालिनी की हत्या में की गयी थी. कार राहुल ड्रोलिया के भाभी के नाम से थी.
Advertisement
अंकित मोदी को हाईकोर्ट से जमानत
दुमका : उपराजधानी दुमका के चर्चित शालिनी हत्याकांड मामले में हत्यारोपी अंकित मोदी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है. उसे दस-दस हजार रुपये के दो मुचलके पर बेल दिया गया है. वहीं इस मामले में उसके सहयोगी रहे मित्र राहुल ड्रोलिया की पुलिस द्वारा जब्त की गयी हुंडई-सेंट्रो कार को भी अवर न्यायाधीश तृतीय […]
8 दिसंबर 2015 को हुई थी हत्या : दुधानी की रहने वाली शालिनी अग्रवाल की हत्या 8 दिसंबर 2015 को अहले सुबह कर दी गयी थी तथा शव को जरमुंडी थाना क्षेत्र में सहारा के समीप सड़क के किनारे ले जाकर फेक दिया था. 8दिसंबर को सुबह अंकित मित्र राहुल ड्रोलिया के कार में सवार होकर दुधानी गया था, जहां उस गाड़ी में शालिनी सवार हुई थी और तीनों जामा की ओर निकल गये थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त कार की पहचान हुई थी, जिसके बाद कार जब्त हुआ था तथा रोहित पकड़ा गया था. रोहित ने अपने कंफेश्नल में सारी बात पुलिस को बता दी थी कि किस तरह अंकित ने शालिनी की मुंह दबाकर हत्या की. जब शालिनी छटपटा रही थी, तो राहुल ने गाड़ी रोक उसका पैर भी पकड़ रखा था.
दुमका का बहुचर्चित शालिनी हत्याकांड
शालिनी की शादी होने पर कर दी थी हत्या
घटना के दूसरे दिन शालिनी की शादी होनेवाली थी. अंकित और शालिनी पूर्व से परिचित थे और प्यार भी करते थे. अंकित चाहता था कि शालिनी उसके साथ ही शादी करे. पर उसके परिवारवालों ने भागलपुर में उसकी शादी तय कर दी थी, जिससे अंकित तनाव में था और उसने उसकी हत्या की साजिश रची थी. अंकित ने इस मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसके बाद से वह दुमका जेल में था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement