14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी ठाकुर की मनी 93वीं जयंती

कार्यक्रम. टीन बाजार चौक पर विभिन्न संघ-संगठनों ने किया याद लोगों से उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने की अपील की. वहीं अन्याय के खिलाफ अवाज उठाने का आह्वान किया. दुमका : उपराजधानी दुमका में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 93वीं जयंती टीन बाजार चौक में विभिन्न संघ-संगठनों एवं राजनीतिक दलों द्वारा धूमधाम से मनायी […]

कार्यक्रम. टीन बाजार चौक पर विभिन्न संघ-संगठनों ने किया याद

लोगों से उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने की अपील की. वहीं अन्याय के खिलाफ अवाज उठाने का आह्वान किया.
दुमका : उपराजधानी दुमका में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 93वीं जयंती टीन बाजार चौक में विभिन्न संघ-संगठनों एवं राजनीतिक दलों द्वारा धूमधाम से मनायी गयी. सदान एकता परिषद‍ एवं कर्पूरी विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया. कार्यक्रम में राधेश्याम वर्मा, राधा रमण ठाकुर, विजय कुमार सोनी, राधा मोहन दास, दिनेश सिंह, प्रदीप्त मुखर्जी, बिपिन बिहारी प्रसाद, कार्नेलियस मरांडी, मंटु ठाकुर, समीर कर्मकार, अजय केशरी, रामू केशरी,
अजय दारुका,आशिष लायक, मुन्ना घोष आदि ने माल्यार्पण किया. इधर राष्ट्रीय जनता दल ने जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव के अध्यक्षता में धूमधाम से जयंती मनायी गयी. टीन बाजार स्थित कर्पूरी जी के आदमकद प्रतिमा पर राजद कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की वे एक गरीब परिवार में पैदा हुए थे. परंतु अपनी मेहनत व नीतियों के कारण पुरे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में दबे कुचले व असहाय लोगों की आवाज बनकर कड़ी मेहनत और संघर्ष के बूते मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए थे. जननायक समाजिक न्याय के पुरोधा तथा दबे कुचलों के महानायक थे. राजद नेता लक्ष्मण पासवान ने कहा कि उनका पूरा जीवन गरीबों के लिए न्योछावर कर दिया. युवाओं को कर्पूरी जी के बताये रास्तों पर चलने का अपील की. कार्यक्रम में अधिवक्ता लक्ष्मण पासवान, जीतेश कुमार दास, सतीश वर्मा, कंचन यादव, दिनेश मिश्रा, जुलकर अंसारी, भुवन महतो, गोलक बिहारी यादव, संजय यादव, किशोर कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें