ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत
Advertisement
ग्राम प्रधान पर स्कूल की सामग्री हड़पने का आरोप
ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत मसलिया : मसलिया प्रखंड के मध्य विद्यालय रानीघाघर के पुराने कुछ सामग्री को ग्राम प्रधान द्वारा हड़पने का मामला सामने आया है. ग्राम प्रधान के खिलाफ स्कूल के प्रधानाध्यापक व ग्रामीणों ने बीडीओ से लिखित शिकायत की है. जिसमें मवि रानीघाधार के पुराना भवन के खपड़े, किबाड़, खिड़की व […]
मसलिया : मसलिया प्रखंड के मध्य विद्यालय रानीघाघर के पुराने कुछ सामग्री को ग्राम प्रधान द्वारा हड़पने का मामला सामने आया है. ग्राम प्रधान के खिलाफ स्कूल के प्रधानाध्यापक व ग्रामीणों ने बीडीओ से लिखित शिकायत की है. जिसमें मवि रानीघाधार के पुराना भवन के खपड़े, किबाड़, खिड़की व छप्पर बनाने की कीमती सामग्री को ग्राम प्रधान सदानंद दास ने रख लिया है़ जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये हैं.
ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की है कि ग्राम प्रधान श्री दास को विद्यालय भवन के सामग्री को स्कूल के सचिव को वापस करने के लिए कई बार अनुरोध किया है़ ग्रामीणों व स्कूल के शिक्षकों ने इससे पूर्व एक अप्रैल को बीइइओ सह बीआरसी समन्वयक हाकिम प्रमाणिक से भी इसकी शिकायत की थी. आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में रानीघाघर मवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव सिरमिला किस्कू, एसएमसी अध्यक्ष मंजु देवी, सदस्य कृष्णा देवी, मेनका पाल, कार्तिक पाल, माणिक महतो, गौरहरि पाल, ग्रामीण रामेश्वर हांसदा, लखाई कुमार पाल, हेमलाल हांसदा दीपक दास, ललटू गोरांई सहित 38 लोग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement