33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर 85 हजार की ठगी

दुमका : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 85 हजार रुपये ठगी का खुलासा हुआ है. ठगी के शिकार सुनील रविदास ने आरोपी युवक को पकड़ कर नगर थाना के हवाले कर दिया है. पुलिस ने ठगी के आरोप में मुंगेर के नया रामनगर अंतर्गत आंबेडकर नगर मुहल्ला निवासी गौतम कुमार को न्यायालय में […]

दुमका : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 85 हजार रुपये ठगी का खुलासा हुआ है. ठगी के शिकार सुनील रविदास ने आरोपी युवक को पकड़ कर नगर थाना के हवाले कर दिया है.

पुलिस ने ठगी के आरोप में मुंगेर के नया रामनगर अंतर्गत आंबेडकर नगर मुहल्ला निवासी गौतम कुमार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, गोड्डा के मोतिया-डुमरिया के सुनील रविदास से गौतम ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर 85 हजार रुपये की ठगी की थी. कुछ वर्षो से सुनील रविदास दुमका के न्यू बांधपाड़ा मुहल्ले में रह कर पढ़ाई करता है. गौतम के सहयोगी मुंगेर के ही सुनील कुमार दास ने पहली बार अक्तूबर महीने में रोजगार के लिए परेशान सुनील से संपर्क किया था.

दोनों में पहचान हो गयी थी. इस परिचय के बाद सुनील कुमार दास ने महीने भर बाद फिर दुमका पहुंचकर सुनील को अपने रुतबे से प्रभावित करने का प्रयास किया. खुद को उसने बिहार पुलिस में पदस्थापित बताया तथा कारोबार के रुप में पांच हाइवा चलने की जानकारी दी.

सुनील को भी उसने तरक्की का सपना दिखाया और गौतम साहब (गौतम कुमार) से कह कर रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कही. इसके लिए उसने बजायाफ्ता गौतम से फोन पर बात भी करवाया. गौतम ने 85 हजर रुपये की मांग की. अकांउट नंबर भी दिया, इसमें पहली किस्त के रुप में 43 हजार रुपये भेजा.

बाद में शेष 42 हजार रुपये तथा प्रमाण पत्रों की छायाप्रति दुमका में दिया. गौतम ने महीने भर के अंदर ज्वायनिंग करा देने की बात कही. बाद में सुनील कुमार दास एक बार फिर दुमका पहुंचा. हाइवा खराब होने तथा उसका अकाउंट लॉक होने की बात कह कर सुनील से उसका बैंक एकाउंट नंबर लिया. उसमें किसी व्यक्ति से उसने पांच हजार रुपये मंगवाये.

इसमें से 4500 रुपये की उसने निकासी करवायी. 500 रुपये उसके ही खाते में उसने छोड़ दिया. बाद में सुनील कुमार दास का मोबाइल भी स्वीच ऑफ मिलने लगा. लंबे समय तक न तो गौतम और न ही सुनील कुमार दास से उसका संपर्क हुआ. न ही उसे नौकरी मिली. लिहाजा परेशान होकर सुनील ने गौतम का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया. पकड़वाने के लिए गौतम से उसने अपने कुछ अन्य मित्रों के द्वारा भी नौकरी के लिए रुपये दिलवाने की बात कह कर उसे जसीडीह बुलाया.

गौतम को पकड़ने पर उसने खुलासा किया कि उसे सुनील कुमार दास ने पांच हजार रुपये महीने पर रखा है और उसी के कहने पर वह उससे पैसे लिया था. सुनील कुमार दास से उसका भी संपर्क नहीं हो रहा है.

दो के खिलाफ मामला दर्ज

नगर थाना पुलिस ने ठगी के शिकार हुए युवक सुनील रविदास की शिकायत पर गौतम कुमार एवं सुनील कुमार दास (दोनो नया रामनगर ,मुंगेर) के खिलाफ भादवि की दफा 406,420 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी रामकिशुन यादव ने बताया कि ठगी के दूसरे आरोपी सुनील कुमार दास की गिरफ्तारी के लिए भी नगर थाना की पुलिस कार्रवाई कर रही है. जल्द ही टीम छापेमारी के लिए टीम मुंगेर जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें