Advertisement
अवैध संबंध का विरोध प्रेमिका के पति को पीटा
काठीकुंड : पत्नी के गांव के ही अन्य युवक के साथ अवैध संबंध का विरोध करने पर प्रेमी ने मारपीट कर उस महिला के पति को घायल कर दिया. घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्र मंझला सरुआपानी गांव का है. सवना गृही ने काठीकुंड थाना में इस संबंध में आवेदन दिया है, जिसमें उसने यह बताया है […]
काठीकुंड : पत्नी के गांव के ही अन्य युवक के साथ अवैध संबंध का विरोध करने पर प्रेमी ने मारपीट कर उस महिला के पति को घायल कर दिया. घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्र मंझला सरुआपानी गांव का है.
सवना गृही ने काठीकुंड थाना में इस संबंध में आवेदन दिया है, जिसमें उसने यह बताया है कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध गांव के ही सुरेश गृही के साथ है. सुरेश उसकी पत्नी को कई बार काम दिलाने दिल्ली भी ले गया है. उनके बीच कथित नाजायज संबंध का सवना अक्सर विरोध करता था. मामले को लेकर काठीकुंड थाना में दोनों के बीच सुलह करा दी गयी थी.
लेकिन सोमवार को जब सवना गांव में ही दुकान जा रहा था उसी वक्त सुरेश गृही ने अपने भाई बादल गृही और मां कालोमुनी देवी के साथ मिलकर लोहे के रड से वार कर सिर फोड़ दिया. मारपीट में सवना के दोनों पैर में भी गंभीर चोट लगी और दाहिना हाथ टूट गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेज दिया है तथा मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement