जोड़ापोखर.
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड बीएसएल कोलियरी डिवीजन के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चासनाला, जीतपुर रामनगर कोलियरी के कुल 25 अधिकारियों का इधर से उधर स्थानांतरण किया गया है. चासनाला कोल वाशरी के जीएम एसके कुरील को प्रभारी जीएम टासरा प्रोजेक्ट व चासनाला बनाया गया है. कोल को-ऑर्डिनेशन आलोक वाडेकर को जीएम कोल वाशरी सीपीपी बनाया गया है. डीजीएम माइनिंग मनीष कुमार जीतपुर को डीजीएम माइनिंग चासनाला बनाया गया है. दीपक कुमार डीजीएम माइनिंग चासनाला को डीजीएम माइनिंग जीतपुर बनाया गया है. शैलेश कुमार डीजीएम रामनगर को डीजीएम चासनाला परचेज बनाया गया है. कृष्ण मोहन तिवारी डीजीएम माइनिंग चासनाला को डीजीएम टासरा प्रोजेक्ट बनाया गया है. डॉ राकेश कुमार सहायक मेडिकल अधिकारी जीतपुर को सहायक मेडिकल अधिकारी चासनाला बनाया गया है. एजीएम राघवेंद्र प्रसाद जीतपुर को एजीएम चासनाला बनाया गया है. मनोज कुमार एजीएम माइनिंग चासनाला को एजीएम माइनिंग रामनगर बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है