Dhanbad News : आइपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इसमें लोगों को धनबाद के पूर्व क्रिकेटर सत्यप्रकाश की भोजपुरी कमेंट्री सुनने को मिलेगी. सत्यप्रकाश सात अप्रैल से भोजपुरी भाषा में कमेंट्री करेंगे. उनकी भोजपुरी कमेंट्री के लोग दीवाने हैं. सत्यप्रकाश कृष्णा ने 2023 के आइपीएल सीजन 16 से भी भोजपुरी में कमेंट्री की थी. उनके बोले गये डायलॉग गरदा शॉट लगइलें बाड़न…, विरोधी टीम के पसीना छूटता…, अब त गरदा होखे से केहु न रोक सकी…’ ने आइपीएल सीजन-16 में लोगों को काफी रोमांचित किया था. आइपीएल के माध्यम से पूरी दुनिया में भोजपुरी का धनबाद सहित बिहार, झारखंड व उत्तरप्रदेश सहित पूरे देश में डंका बज रहा है. सत्य प्रकाश कृष्णा पूर्व रणजी खिलाड़ी भी रह चुके हैं. वह इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त भी हैं. फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी” में भी सत्य प्रकाश कृष्णा व धाेनी की दोस्ती के बारे में दिखाया गया है. Dhanbad News : आइपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इसमें लोगों को धनबाद के पूर्व क्रिकेटर सत्यप्रकाश की भोजपुरी कमेंट्री सुनने को मिलेगी. सत्यप्रकाश सात अप्रैल से भोजपुरी भाषा में कमेंट्री करेंगे. उनकी भोजपुरी कमेंट्री के लोग दीवाने हैं. सत्यप्रकाश कृष्णा ने 2023 के आइपीएल सीजन 16 से भी भोजपुरी में कमेंट्री की थी. उनके बोले गये डायलॉग गरदा शॉट लगइलें बाड़न…, विरोधी टीम के पसीना छूटता…, अब त गरदा होखे से केहु न रोक सकी…’ ने आइपीएल सीजन-16 में लोगों को काफी रोमांचित किया था. आइपीएल के माध्यम से पूरी दुनिया में भोजपुरी का धनबाद सहित बिहार, झारखंड व उत्तरप्रदेश सहित पूरे देश में डंका बज रहा है. सत्य प्रकाश कृष्णा पूर्व रणजी खिलाड़ी भी रह चुके हैं. वह इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त भी हैं. फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी” में भी सत्य प्रकाश कृष्णा व धाेनी की दोस्ती के बारे में दिखाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है