9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : तीन दिवसीय चतुर्थ अखिल भारतीय लघु पत्रिका मेला सह सम्मेलन शुरू

लिंडसे क्लब में साहित्यकारों ने लगाया लघु पत्रिकाओं का 30 स्टॉल, समाज में साहित्य की भूमिका पर चर्चा करेंगे नौ राज्यों के साहित्यकार

लिंडसे क्लब हीरापुर में “शिल्पे अनन्या ” त्रैमासिक बांग्ला पत्रिका की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय चतुर्थ अखिल भारतीय लघु पत्रिका मेला (लिटिल मैगजीन मेला) सह सम्मेलन शुरू हुआ. इसमें हीरापुर दुर्गा मंदिर शंपा मुखर्जी डांस क्लास की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुति की. मौके पर अतिथियों को सम्मानित किया गया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो डॉ दीपक कुमार सेन ने कहा : तीन दिवसीय इस लघु पत्रिका मेला में नौ राज्य के लेखक, साहित्यकार व कवि शामिल हो रहे हैं. साहित्यकारों ने लघु पत्रिकाओं का 30 स्टॉल लगाया है. आयोजन समिति के सचिव डॉ काशी नाथ चटर्जी उद्घाटन सत्र में विषय प्रवेश करते हुए कहा कि हम नौ राज्यों से आये प्रतिनिधियों का स्वागत करते हैं. साहित्य ही समाज को बदलता है. हम तीन दिन इस पर चर्चा करेंगे.

ये थे मौजूद :

मौके पर आयोजन समिति के रवि सिंह, विकास कुमार ठाकुर, भोलानाथ राम, मधेश्वर भगत, सपन स्वपन मांजी, शर्मिष्ठा सेनगुप्ता, रानी मिश्रा, मंत्री गुप्ता आदि का सहयोग रहा. सुप्रसिद्ध लेखक, साहित्यकार डॉ ब्रज गोपाल मजूमदार (त्रिपुरा), गुरुबक्श सिंह मोगा (पंजाब) , पलाश विश्वास (उत्तराखंड) , श्यामल चक्रवर्ती (साहित्य एकेडमी सम्मानित पश्चिम बंगाल), आइवी चटर्जी (पश्चिम बंगाल), अरूप चंद्र (पश्चिम बंगाल), प्राण जी बसाक (नयी दिल्ली), चैताली सान्याल (बिहार), प्रो तन्मय वीर (पश्चिम बंगाल), समरेंद्र विश्वास (छत्तीसगढ़), दुर्गा दास भंडारी (झारखंड), मनी मोहन बंदोपाध्याय (धनबाद) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी. बरनाली गुप्ता ने अपने एंकरिंग से कार्यक्रम को बांधे रखा.

आज का कार्यक्रम :

सुबह साढ़े सात बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी. 10 बजे से कविता, कहानी, साहित्यिक परिचर्चा बाहर से आये साहित्यकारों द्वारा की जायेगी. साढ़े बारह बजे से वर्तमान समय में महिला लेखिका की चुनौतियां पर परिचर्चा होगी. कार्यक्रम का संचालन शमिष्ठा सेनगुप्ता द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब से आयी उर्मिला मोगा द्वारा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel