34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धनबाद का हाजरा क्लिनिक अग्निकांड: डॉक्टर दंपती समेत 5 की मौत, रांची की फॉरेंसिक टीम करेगी जांच, क्लिनिक सील

धनबाद के हाजरा क्लिनिक में आग लगने का मामला सामने आया है. दरअसल, क्लिनिक में देर रात अचानक आग लग गई. इस हादसे में डॉक्टर दंपती सहित 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे को लेकर CM हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जताया है.

धनबाद, विक्की प्रसाद : धनबाद के हाजरा स्थित एक क्लिनिक में अचानक आग लग गई. इस हादसे में क्लिनिक संचालक डॉ विकास हजरा उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा सहित 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा क्लिनिक का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. यह घटना देर रात करीब 2:00 बजे की है. डॉ हाजरा क्लिनिक सील कर दी गयी है और पूरा अस्पताल खाली कराया गया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. डॉक्टर दंपती का शव पोस्टमार्टम हाउस में ही रखा गया है.

जानकारी के अनुसार जब आग लगी तब डॉक्टर विकास हाजरा सहित अन्य अपने-अपने कमरों में सोए हुए थे. आग लगने से घर में धुआं भर गया था और दम घुटने से सभी की मौत हुई है. बता दें कि हाजरा क्लिनिक में जब आग लगी तब उसमें करीब 25 मरीज भर्ती थे. आनन-फानन में स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी मरीजों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर उनकी जान बचाई है. इस अगलगी की घटना में डॉ. विकास हजरा के भांजे की भी मौत हो गई है. 2 दिन पहले ही वह कोलकाता से धनबाद आया था.

इस हादसे को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने टवीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.

Undefined
धनबाद का हाजरा क्लिनिक अग्निकांड: डॉक्टर दंपती समेत 5 की मौत, रांची की फॉरेंसिक टीम करेगी जांच, क्लिनिक सील 2
9 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर

बताया जा रहा है कि दमकल के कर्मचारियों ने अस्पताल के दोनों ओर से कुल 09 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है. घायलों को पास के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. 

बिहार-झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से इलाज कराने आते है लोग

हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल किसी पहचान की मौहताज नहीं है. यह न सिर्फ बिहार-झारखंड बल्कि अन्य राज्यों से भी नि: संतान दंपति आशा की किरण लेकर आते हैं. 1960 में सीसी हाजरा ने 10 बेड वाला यह अस्पताल खोला था, जो अब यह 250 बेड वाला हो गया है.

रांची की फॉरेंसिक टीम घटना की करेगी जांच :  ग्रामीण एसपी

इस अग्निकांड को लेकर धनबाद की ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है. फिलहाल, प्रारंभिक रूप से जांच की जा रही है. रांची से फॉरेंसिक टीम धनबाद आयेगी, इसे लेकर सूचना भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे क्या वजह है, क्या कारण है वह सारी रिपोर्टस आने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें