Dhanbad News: ””हर घर तिरंगा”” अभियान के तहत बीसीसीएल की ओर से दूसरे दिन बुधवार को कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों में जन-जागरूकता और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इनमें स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और देशभक्ति को प्रमुख संदेश के रूप में प्रस्तुत किया गया. कोयला नगर अस्पताल में डॉ पूनम दुबे के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों ने भाग लिया. इस दौरान प्लास्टिक का उपयोग रोकने और 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की गयी. वहीं सेंट्रल हॉस्पिटल में सीएमएस डॉ वंदना के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर ‘प्लास्टिक को ना करें’ का संदेश दिया. अस्पताल परिसर में सफाई कर पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया गया. इधर डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डीएवी अलकुसा में चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने देशभक्ति को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया. स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम के साथ अभियान का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

