26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कार्बन क्रेडिट उत्पन्न करने के लिए करें वृहद पौधरोपण : उपायुक्त

आइआइटी आइएसएम में इनोवेटिंग फॉर क्लीन विषय पर आयोजित सेमिनार को उपायुक्त ने संबोधित किया. उन्होंने कार्बन क्रेडिट उत्पन्न करने के लिए वृहद पैमाने पर पौधरोपण करने को कहा.

धनबाद.

कार्बन क्रेडिट उत्पन्न करने के लिए वृहद पैमाने पर पौधरोपण करें. इसकी शुरुआत धनबाद नगर निगम एवं आइआइटी आइएसएम कुछ योजनाएं लेकर कर सकते हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक से सड़क बनाएं. भराव क्षेत्र वाली भूमि (लैंडफिल साइट) को पार्क या अर्बन फॉरेस्ट्री में विकसित करें. उक्त बातें उपायुक्त आदित्य रंजन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर धनबाद नगर निगम एवं आइआइटी आइएसएम के डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा स्वच्छ हवा के लिए नवाचार पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही.

कुछ ठोस करने की जरूरत

उन्होंने कहा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. धनबाद जिले में पानी की समस्या है. इसे दूर करने के लिए जल संरक्षण की योजनाएं शुरू होनी चाहिए. जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ ठोस करने की जरूरत है. आइआइटी आइएसएम इसके लिए सक्षम है. संस्थान के विशेषज्ञ एवं छात्रों में कुछ नया करने का जुनून है. पर्यावरण अनुकूल नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाएं. जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा. उपायुक्त ने कहा कि वायु प्रदूषण कम करने की दिशा में जिला प्रशासन का ध्यान केंद्रित रहेगा. शहरी क्षेत्र में लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया जाएगा. पौधरोपण और जल संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा.

प्रदूषण रोकने के लिए नगर निगम ने उठाये कई कदम : नगर आयुक्त

कार्यक्रम में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि नगर निगम ने प्रदूषण रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम के लिए भी कार्रवाई की जा रही है. वायु की गुणवत्ता में सुधार के प्रयास जारी हैं. जिले में पांच अमृत पार्क हैं. सड़कों पर पानी का छिड़काव हो रहा है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में सुधार हुआ है. कार्यक्रम को आइआइटी आइएसएम के प्रोफेसर आलोक सिन्हा, डॉ सुरेश पांडियन एलुमलाई, प्रोफेसर मृत्युंजय कुमार सिंह, आइआइटी गुवाहाटी के प्रोफेसर शरद गोखले, आइआइटी खड़गपुर के प्रोफेसर आदित्य कुमार पात्रा तथा असार के मुन्ना झा ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने वायु प्रदूषण कम करने, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए सुझाव दिये. सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक के धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर उपायुक्त व अतिथियों ने ””टिकाऊ खनन के माध्यम से वायु गुणवत्ता में सुधार”” (इंप्रूविंग एयर क्वालिटी थ्रू सस्टेनेबल माइनिंग) नामक पुस्तक का विमोचन किया. मौके पर निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel