34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धनबाद के कुमारधुबी सब्जी मंडी में लगी आग, 12 से अधिक दुकान जल कर राख

धनबाद जिले के कुमारधुबी ओपी अंतर्गत कुमारधुबी बाजार की सब्जी मंडी में आग लग जाने से लगभग एक दर्जन दुकानें जल कर राख हो गई. आग लगने की सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने अपने स्तर से आग बुझाया. पीड़ित दुकानदारों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान में आग लगाई गई है.

Dhanbad News: धनबाद जिले के कुमारधुबी ओपी अंतर्गत कुमारधुबी बाजार की सब्जी मंडी में आग लग जाने से लगभग एक दर्जन दुकानें जल कर राख हो गई. आग लगने की सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने अपने स्तर से आग बुझाया. पीड़ित दुकानदारों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान में आग लगाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अगजनी में लगभग 2-3 लाख रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

बांस और तिरपाल से बनी हैं दुकानें

जानकारी के अनुसार दुकानदारों को सूचना मिली कि सब्जी मंडी में आग लग गई है. स्थानीय लोग व दुकानदारों ने मिलकर अपने स्तर से घण्टों मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. सब्जी पट्टी में एक सौ से अधिक दुकान है. सभी दुकानें बांस व तिरपाल से बनी हुई है. दुकानदारों का कहना है कि यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पूरी सब्जी पट्टी जलकर राख हो जाता. जहां आग लई है वहां बिजली का किसी प्रकार का कोई कनेक्शन नहीं है, इसलिए बिजली से शार्ट सर्किट से आग लगने का सवाल ही नहीं उठता है. पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि दुकान में अगलगी की यह घटना दो दिनों से चल रही है.

शुक्रवार को भी लगी थी आग

दुकानदारों के अनुसार शुक्रवार की रात में भी कुछ दुकानों में आग लगी. जिसे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बुझा दिया. फि शनिवार की देर रात जिस प्रकार से दुकानों में आग लगी उससे स्पष्ट है कि असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. दुकानदारों का पुलिस के प्रति भी नाराजगी देखी गई. उनका कहना है कि अपराधी व असामाजिक किस्म के युवक देर रात्रि में शराब, गांजा व नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से उनलोगों का मनोबल बढ़ता है.

इनकी दुकानें जली

गोपाल कुमार पांडे, अनिल कुमार पांडे, रमेश साव, राजीव कुमार, पांडा प्रसाद, मंतोष गुप्ता, मनोज गुप्ता, दिनेश साव, सनाउल्लाह खान, मनोज कुमार व अन्य

क्या कहती है पुलिस

कुमारधुबी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि अगलगी की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. एक दिन पूर्व भी आग लगने की सूचना मिली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में किसी के द्वारा आग लगाए जाने की पुष्टि होती है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें