Dhanbad News: भाकपा माले नगर कमेटी ने नगर निगम क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. धरना के पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने 37 सूत्री मांग पत्र नगर आयुक्त को सौंपा और समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की. इस दौरान माले के केंद्रीय सदस्य निताई महतो व वरिष्ठ नेता हरि प्रसाद पप्पू कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं चरमरा गयी है. इससे लोगों में आक्रोश है. माले के जिला सचिव बिंदा पासवान ने सफाइकर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए उन्हें स्थायी करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि प्रशासन ने मांगों पर विचार नहीं किया, तो आगे बड़ा आंदोलन किया जायेगा. संचालन नगर संयोजक विजय कुमार पासवान ने किया. धरना में जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद, सुभाष चटर्जी, राणा चट्टराज, दिलीप राम, देवाशीष पासवान, लक्ष्मी पासवान, विश्वजीत राय, बुटन सिंह, नरेश पासवान, मधेशर प्रसाद, भक्तू महतो, राम प्रकाश महतो, अजय महतो, भूषण महतो, पवन महतो, राजेंद्र पासवान, विकास साव, जयदीप बनर्जी, जगदीश साव, राजेश वर्मन, भोला ताम्रकार, गणेश दास, औरंगजेब खान, मंजू देवी, मनीष यादव, मो नियाज, दिनेश दास, सुरेश पासवान आदि थे.
क्या है प्रमुख मांगें :
नगर निगम चुनाव शीघ्र कराने, सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने, स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने, जर्जर सड़क और नालियों का निर्माण, नियमित पेयजल आपूर्ति, गरीबों को आवास योजना का लाभ देने, मुफ्त जलापूर्ति कनेक्शन देने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र 15 दिनों में निर्गत करने, वार्डों में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने आदि शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

