33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिलौरी मंदिर में मामस का तीन दिवसीय धरना समाप्त

कतरास : लिलौरी मंदिर मार्ग के मुख्यद्वार स्थित तीन सूत्री मांगों लेकर मासस का तीन दिवसीय धरना बुधवार को समाप्त हो गया. निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि भाजपा धर्म के सहारे सत्ता तक पहुंची और अब लिलौरी मंदिर के बगल में बूचड़खाना खोलने की योजना बना रही है. यहां किसी कीमत पर […]

कतरास : लिलौरी मंदिर मार्ग के मुख्यद्वार स्थित तीन सूत्री मांगों लेकर मासस का तीन दिवसीय धरना बुधवार को समाप्त हो गया. निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि भाजपा धर्म के सहारे सत्ता तक पहुंची और अब लिलौरी मंदिर के बगल में बूचड़खाना खोलने की योजना बना रही है. यहां किसी कीमत पर बूचड़खाना खोलने नहीं दिया जायेगा. कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी मामले विधायक ढुलू महतो डीआरएम से मिलकर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं.

सही में जनता के हितैषी हैं तो प्रधानमंत्री से मिलकर सुरक्षा के साथ रेल लाइन को बचाने का आग्रह करें. प्रदूषण व गोशाला पुल जाम के मुद्दे पर भी प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. इन मुद्दों को वह वर्षाकालीन सत्र में विधान सभा में उठायेंगे. सभा को मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन मायुमो के जिलाध्यक्ष पवन महतो ने किया.

मौके पर कतरासगढ़ राजपरिवार के काशीनाथ सिंह, अधिवक्ता कैलाश लाला, शेख रहीम, तारापदो महतो, जेपी दत्ता, सरस्वती देवी, सुंदरी देवी, सोनिया देवी, धानू देवी, फूलमनी देवी, शांति देवी, बिंदा देवी, ललिता देवी, धानु देवी, चंद्रमणि देवी, गंधारी देवी, कैलाश मंडल, सुनील महतो, देवनंदन महतो, दीनदयाल रवानी, कार्तिक महतो, भीम महतो, परमेश्वर महतो, रवि मंडल, हीरालाल महतो, नागेंद्र महतो, विजय मल्लिक, रूप लाल कुम्हार, प्रमोद सिंह, राजकुमार महतो, मुन्ना सिंह, दिलीप महतो, सोनू कुशवाहा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें