आबोहवा. लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, उमस भरी गरमी में राहत की बूंदें
Advertisement
दिन में हुई रात, सौगात सी लगी बरसात
आबोहवा. लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, उमस भरी गरमी में राहत की बूंदें धनबाद : दिन में कड़क धूप, शाम ढलने से पहले तेज आंधी-बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी. कोयलांचल में लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज से लोग हतप्रभ हैं. हालांकि आज हुई बारिश के बाद यहां के लोगों को उमस भरी गरमी […]
धनबाद : दिन में कड़क धूप, शाम ढलने से पहले तेज आंधी-बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी. कोयलांचल में लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज से लोग हतप्रभ हैं. हालांकि आज हुई बारिश के बाद यहां के लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिली.
रविवार को दिन में मौसम साफ था. कड़क धूप थी. हालांकि लू नहीं चल रहा था. धूप असहनीय थी. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा. अपराह्न तीन बजे के करीब आसमान में घनघोर काले बादल छा गये. लगा जैसे रात हो गयी हो. वाहनों की हेड लाइट जल गयी. अंधेरा काफी देर तक छाया रहा. लगा कि खूब तेज बारिश होगी. कुछ देर बाद बादल गरजने लगे. आंधी चली और बारिश होने लगी. कहीं हल्की तो कहीं तेज. कुछ इलाकों में ओला भी गिरा. लेकिन थोड़ी देर में बादल छंटने लगे और उजाला छाने लगा.
आंधी-बारिश के कारण आज पारा तीन डिग्री तक गिर गया. साथ ही लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिली. ठंडी हवाओं से मौसम फील गुड वाला हो गया. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को फिर गरमी बढ़ेगी. पारा में तीन-चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. कोयलांचल में दिन व रात बदल रहे मौसम के मिजाज से लोग हतप्रभ हैं. दिन में लू चल रही है तो कभी अहले सुबह मौसम कूल-कूल हो जा रहा है.
तीन घंटे बिजली कटी रही : आंधी-तूफान को देखते हुए तीन घंटे तक बिजली कटी रही. विभाग के लोगों ने बताया कि एहतियात के तौर पर डीवीसी ने दिन के ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक शट डाउन लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement