धनबाद : तेलमच्चो पुल में दरार की वजह से धनबाद – बोकारो रोड पर जाम लग गया है. यातायात व्यवस्था पर इस जाम का बुरा असर पड़ा है. ज्ञात हो कि यह पुल राज्य के दो प्रमुख जिलों को जोड़ता है. धनबाद से रांची जाने वाली सभी बसें भी इसी पुल से होकर गुजरती है. तेलमच्चो पुल में दरार की वजह से हर दिन लाखों यात्रियों के जान पर खतरा बना हुआ है.
दो औद्योगिक शहरों को जोड़ती है यह पुल
तेलमच्चो ब्रीज धनबाद व बोकारो के बीच इंडस्ट्रियल रूट पर स्थित है. इस पर से होकर प्रति दिन बोकारो के स्टील प्लांट और बोकारो थर्मल पावर प्लांट के साथ धनबाद में मौजूद कोल वासरी के लिए माल ढोने वाले हजारों ट्रक गुजरते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएचआई के अधिकारियों ने जांच के बाद छोटे वाहन को आने -जाने की अनुमति दे दी है.
