कर्मचारियों को काम करने में हो रही परेशानी
Advertisement
बिजली विभाग का हीरापुर डिवीजन ऑफिस में जगह-जगह रिस रहा है पानी, रिकार्ड भी असुरक्षित
कर्मचारियों को काम करने में हो रही परेशानी धनबाद : नौ करोड़ रुपये प्रतिमाह राजस्व देने वाले बिजली विभाग के हीरापुर स्थित डिवीजन ऑफिस (धनबाद थाना के पीछे) की हालत बरसात में काफी खराब हो गयी है. पूरे कार्यालय परिसर में पानी चू रहा है. कागजात भी भींग रहे हैं. कर्मचारियों का तो हाल यह […]
धनबाद : नौ करोड़ रुपये प्रतिमाह राजस्व देने वाले बिजली विभाग के हीरापुर स्थित डिवीजन ऑफिस (धनबाद थाना के पीछे) की हालत बरसात में काफी खराब हो गयी है. पूरे कार्यालय परिसर में पानी चू रहा है. कागजात भी भींग रहे हैं. कर्मचारियों का तो हाल यह है कि पैंट फोल्ड करके अंदर में चलते-फिरते हैं और बरामदे पर बैठकर काम करते हैं. कर्मचारियों का कहना है कि हर साल यहां यही स्थिति होती है. हमलोग बरसात में बहुत मुश्किल से काम करते हैं. बाहर में बारिश हो, कोई बात नहीं हैं लेकिन ऑफिस के अंदर पानी रिसने के कारण बहुत दिक्कत होती है. खुद को संभाले कि कागजात.
क्या होता है काम : इस ऑफिस में बिजली बिल जमा होता है. नया कनेक्शन-लोड बढ़ाने संबंधी रिकार्ड हैं. इस दफ्तर में 20 कर्मचारी-अधिकारी हैं.
तो काम बंद कर देंगे कर्मी : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने कहा कि ऐसी स्थिति में कर्मचारी बहुत दबाव में काम करते हैं. पानी के जमाव के कारण मच्छर भी काफी बढ़ गये हैं. इससे कर्मचारी बीमार भी पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो कर्मी काम बंद करके बाहर बरामदे में बैठेंगे. कहा कि हर साल यहां रिपेयरिंग के नाम पर पैसे आवंटित होता है लेकिन पता नहीं क्या होता है.
यह इंटरनल मामला है, वैसे रिपेयरिंग के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा गया है. हमलोग विभाग के प्रति कटिबद्ध हैं. काम काज प्रभावित नहीं होता है. सभी लोग अच्छी तरह काम कर रहे हैं. विभाग जल्द ही इसकी मरम्मत करायेगा.
रवि प्रकाश, कार्यपालक अभियंता, ऊर्जा विभाग धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement