19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के डिप्टी मेयर को लगी गोली

गला व हाथ में लगी है गोली, मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर धनबाद : धनबाद के डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह गुरुवार की दोपहर सरायडेला स्थित अपने आवास ‘रघुकुल’ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली गला और दाहिने कंधे को छेद करती निकल गयी. उनके अग्रज नीरज सिंह और […]

गला व हाथ में लगी है गोली, मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर

धनबाद : धनबाद के डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह गुरुवार की दोपहर सरायडेला स्थित अपने आवास ‘रघुकुल’ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली गला और दाहिने कंधे को छेद करती निकल गयी. उनके अग्रज नीरज सिंह और अभिषेक सिंह फौरन उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल ले गये.
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार डिप्टी मेयर खतरे से बाहर हैं. चर्चा है कि उन्होंने खुद को गोली मारी है. परिवार के लोग कुछ भी बताने से बच रहे हैं. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.
धनबाद के डिप्टी
घटना की सूचना मिलते ही डीडीसी अशोक कुमार सिंह, एसडीएम महेश कुमार संथालिया, डीएसपी अमित कुमार, धनबाद थानेदार अरविंद कुमार, सरायढेला थानेदार पीडी मेहरा पुलिस बल के साथ सेंट्रल अस्पताल पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को जख्मी के पास देखने भी नहीं जाने दिया गया. अधिकारीगण सेंट्रल हॉस्पिटल में घंटों बैठने के बाद चलते बने.सेंट्रल हॉस्पिटल से दंडाधिकारी और डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस लगभग दो बजे रघुकुल गेट पहुंची. पुलिस के बार-बार आग्रह के बावजूद गेट नहीं खोला जा रहा था.
पुलिस को माइक से तीन-बार अलाउंस करना पड़ा कि गेट नहीं खोलने पर तोड़ा जायेगा. पुलिस ने गैस कटर मंगाया. गैस कटर आते ही रघुकुल के मुख्य गेट का छोटा दरवाजा खुला और दंडाधिकारी के साथ पुलिस टीम डेढ़ घंटे के बाद अंदर पहुंची. पांच बजे के बाद पुलिस अंदर से छानबीन कर लौटी. एसपी राकेश बंसल भी छानबीन करने पहुंचे थे.
मीडियाकमिर्यों को अंदर जाने की मनाही थी. अंदर नीरज सिंह, बच्चा सिंह, अशोक यादव, रवि सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. पुलिस वह कमरा भी देखी जहां गोली लगने की आशंका है. अंदर कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. कमरे से खून को धोया गया था. कोई ऐसा साक्ष्य तत्काल नहीं मिला जिससे गोली लगने की पुष्टि हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें