33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्त तो क्या, नहीं किसी से कम हम

धनबाद: विश्व नि:शक्तता दिवस पर कोयलांचल में कई कार्यक्रम हुए. बेकारबांध स्थित जीवन ज्योति स्कूल द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में जीवन ज्योति, ब्लाइंड रिलीफ सोसाइटी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीजीपीएस के बच्चों ने शिरकत की. रैली को उप विकास आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने झंडा दिखा रवाना किया. रैली जीवन ज्योति से निकल कर […]

धनबाद: विश्व नि:शक्तता दिवस पर कोयलांचल में कई कार्यक्रम हुए. बेकारबांध स्थित जीवन ज्योति स्कूल द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में जीवन ज्योति, ब्लाइंड रिलीफ सोसाइटी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीजीपीएस के बच्चों ने शिरकत की.

रैली को उप विकास आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने झंडा दिखा रवाना किया. रैली जीवन ज्योति से निकल कर डीआरएम चौक, सदर थाना होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची. धनबाद क्लब पहुंच कर रैली समाप्त हुई. श्री मिश्र ने इस अवसर पर कहा नि:शक्त हमारे समाज के अंग हैं.

इन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सम्मिलित प्रयास किया जाना चाहिए. रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष रविप्रीत सलूजा ने कहा रोटरी क्लब नि:शक्तों की सेवा के लिए कृत संकल्प है. धनबाद क्लब में बच्चों ने पिकनिक मनायी. क्लब की ओर से बच्चों के लिए सारी व्यवस्था की गयी. बच्चों ने झूले का भी लुत्फ उठाया. मौके पर क्लब के विकास शर्मा, उल्लास अग्रवाल, सुरेंद्र पंसारी, राजेंद्र सिंह, विवेक उपाध्याय, विरेश दोषी, नीता सिन्हा एवं जीवन ज्योति के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे.

झारखंड हैंडीकैप्ड सोसाइटी ने ज्ञापन सौंपा : सोसाइटी का प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार एडीएम बीपीएल दास को पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विकलांगों को सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा देने, बीपीएल, लाल कार्ड अंत्योदय कार्ड देने, स्वामी विवेकानंद स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना की राशि चार सौ से एक हजार करने, विकलांग नीति जल्द से जल्द प्रभावी करने तथा राज्य नि:शक्तता आयुक्त अविलंब बहाल करते हुए स्वतंत्र प्रभाव देने की मांग शामिल है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रंजीत कुमार पासवान और नजर श्याम मिश्र कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें