33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार को रहता है बोनस का इंतजार

धनबाद: दुर्गोत्सव को लेकर बाजार सजने लगा है. इंतजार है बोनस का. हालांकि उसके पहले भी खरीदारी कम नहीं होती. अनुमान है कि इस साल बोनस का पांच सौ करोड़ रुपया कोयलांचल बाजार में आयेगा. बोनस को कैश करने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर हैं. रेडीमेड कपड़े का बाजार हो या ऑटोमोबाइल या इलेक्टॉनिक्स, […]

धनबाद: दुर्गोत्सव को लेकर बाजार सजने लगा है. इंतजार है बोनस का. हालांकि उसके पहले भी खरीदारी कम नहीं होती. अनुमान है कि इस साल बोनस का पांच सौ करोड़ रुपया कोयलांचल बाजार में आयेगा. बोनस को कैश करने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर हैं. रेडीमेड कपड़े का बाजार हो या ऑटोमोबाइल या इलेक्टॉनिक्स, हर तरफ ऑफर की भरमार है.
डीवीसी ने कर दी घोषणा
डीवीसी ने बोनस की घोषणा कर दी है. पिछले साल 15 हजार बोनस था. इस बार 18 हजार बोनस देने की घोषणा की गयी है. पिछले साल बीसीसीएल ने चालीस हजार, रेलवे ने 8975 रु, टिस्को ने 20498 से 15675 रुपया, सेल ने दस हजार व हार्ड कोक इंडस्ट्रीज ने पांच-पांच हजार बोनस दिया था. इस बार का बोनस क्या होगा, संस्थान की ओर से कोई घोषणा नहीं की है.
पिछले साल कहां कितना बोनस
संस्थान कर्मचारी बोनस
बीसीसीएल 53 हजार 40,000 रु
रेलवे 20 हजार 8975 रु
टिस्को 59 सौ 28000-1.12 लाख
डीवीसी अठारह सौ 20,000 रु
सेल दो हजार 10,000 रु
इंडस्ट्रीज आठ हजार 3000-5000 रु
दुर्गोत्सव में इलेक्टॉनिक्स का बाजार थोड़ा फीका रहता है. दीपावली में इलेक्टॉनिक्स बाजार बूम पर होता है. दीपोत्सव के लिए लोग बोनस का पैसा बचा कर रखते हैं. उम्मीद है कि इस बार बाजार अच्छा होगा.
भावेश टंडन, इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी
नवरात्रा से ऑटोमोबाइल का बाजार उठने लगता है. धनतेरस में बाजार बूम पर रहता है. बोनस का इंतजार ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी होता है. उम्मीद है कि बाजार में अच्छा बोनस आयेगा.
सुदीप शंकर गौतम, सेल्स मैनेजर
उम्मीद है कि माह के अंत तक बाजार उठेगा. प्रतिष्ठानों की ओर से ऑफर दिये जा रहे हैं. लेकिन ब्रांडेड कंपनियों ने ऑफर का पत्ता नहीं खोला है.
दीपक रुइया, कपड़ा व्यवसायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें